#अपराध

January 23, 2025

हिमाचल: नाले में पड़ा मिला मानव कं*काल, पास ही पड़े थे कपड़े और जूते; जानें कौन था ?

कपड़ों और जूतों से हुई कंकाल की पहचान

शेयर करें:

Chamba Human Body

चंबा। हिमाचल प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मनाली में विंटर कार्निवाल में युवक की बेरहमी से हत्या और मंडी की युवती चंडीगढ़ पुलिस कर्मचारी द्वारा हत्या करने के मामलों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अब कुछ इसी तरह का मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक मानव कंकाल मिला है।

चंबा के चुराह से सामने आया मामला

मिली जानकरी के अनुसार चंबा जिला के चुराह में एक मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह मानव कंकाल चुराह उपमंडल के सनवाल स्थित गुवाड़ी नाले में मिला है। क्षत विक्षत हो चुके इस कंकाल के पास ही व्यक्ति के कपड़े और जूते भी मिले हैं। वहीं हड्डियां भी अलग अलग पाई गई हैं। मानव कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 5 महीने पहले मुलाकात- शादीशुदा था पुलिसवाला, राज खुलने के डर से निशा को नहर में फेंका

तेज दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नाले की तरफ गए कुछ लोगों को तेज दुर्गंध आने लगी, जिसके चलते वह उस और गए तो वहां उन्होंने मानव कंकाल देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों और तीसा थाना की पुलिस को दी। 

कपड़ों और जूतों से हुई कंकाल की पहचान

पुलिस ने मानव कंकाल की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से बात की तो पता चला कि गोपाल नाम का शख्स पिछले चार से पांच दिन से गायब हैं। जिस पर पुलिस ने गोपाल पुत्र हेम सिंह निवासी गांव आयल तहसील चुराह जिला के परिजनों को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया। परिजनों ने कपड़ों और जूतों से कंकाल की पहचान गोपाल के रूप में की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी के साथ मायके गई थी पत्नी, घर पर पति ने जीवनलीला की समाप्त

चार पांच दिन से लापता था शख्स

शव की पहचान गोपाल के चाचा गंगी राम ने की और बताया कि गोपाल चार पांच दिन से लापता था। वहीं दूसरी तरफ मानव कंकाल मिलने के बाद अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। गोपाल की मौत कैसे हुई, यह एक बड़ी पहेली है। गोपाल की हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम के लिए निकला था युवक, नहीं लोटा घर- परिजनों को पड़ोसी महिला पर शक

क्या बोले एसपी चंबा

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई और कब हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच श्ुारू कर दी है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख