#अपराध

January 23, 2025

हिमाचल: 5 महीने पहले मुलाकात- शादीशुदा था पुलिसवाला, राज खुलने के डर से निशा को नहर में फेंका

शादीशुदा पुलिसकर्मी ने उतारा मौत के घाट

शेयर करें:

NISHA NEWS

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली 22 वर्षीय निशा सोनी की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि मंडी के सेरू गांव की रहने वाली निशा चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी और 20 जनवरी को उसकी हत्या कर दी गई। 

पुलिस कर्मी ने की हत्या

इस मामले में एक पुलिसकर्मी पर हत्या के आरोप लगे है। आरोपी मोहाली पुलिस में तैनात कॉंस्टेबल युवराज सिंह ने निशा से झूठ बोला था कि वह कुंवारा है, जबकि वह पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता था। निशा की लाश 22 जनवरी को पटियाला के पास भाखड़ा नहर से मिली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम के लिए निकला था युवक, नहीं लोटा घर- परिजनों को पड़ोसी महिला पर शक

शादी का झांसा देकर फुसलाया

निशा सोनी की बहन रितु ने पुलिस को शिकायत दी कि 20 जनवरी को निशा चंडीगढ़ लौट रही थी और उस दौरान युवराज ने उसे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था। युवराज ने निशा को वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। शाम के समय दोनों CCTV में एक साथ नजर आए थे, लेकिन उसके बाद निशा का फोन बंद हो गया। रितु ने आरोप लगाया कि युवराज ने निशा को बहाने से नहर के पास ले जाकर धक्का दे दिया था। युवराज को यह डर था कि उसका झूठ पकड़ा जाएगा और इसके बाद उसने निशा को मार डाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी के साथ मायके गई थी पत्नी, घर पर पति ने जीवनलीला की समाप्त

भेद खुलने के डर से की हत्या

निशा सोनी चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने के लिए पढ़ाई कर रही थी, लेकिन अब न तो उसका सपना पूरा हुआ और न ही वह जीवित रही। युवराज ने निशा को यह विश्वास दिलाया था कि वह शादी के लिए तैयार है, जबकि वह पहले से शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था। युवराज को डर था कि अगर निशा की कहानी सामने आती है, तो उसका भेद खुल जाएगा। इसी डर से उसने निशा को मौत के घाट उतार दिया। वहीं बताया जा रहा है कि युवराज की पत्नी अस्ट्रेलिया में है और उसके आने से पहले युवराज कहानी का दी एंड करना चाहता था। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

युवराज सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा-103 के तहत केस दर्ज किया है। युवराज मोहाली के फेज-1 में तैनात है और मूल रूप से फतेहगढ़ साहिब का निवासी है। पुलिस ने पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख