#अपराध
January 23, 2025
हिमाचल : काम के लिए निकला था युवक, नहीं लोटा घर- परिजनों को पड़ोसी महिला पर शक
सही सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे परिजन
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सलियाणा पंचायत के बटाहण गांव में रहने वाले एक परिवार का जवान बेटा पिछले कई दिनों से लापता है। परिजनों को बेटे को कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
बतााया जा रहा है कि पंकज कुमार का नाम का युवक पिछले पांच दिन से लापता है। पंकज ब्लड सैंपस क्लेकशन और पार्ट टाइम जोमेटो में डिलीवरी देने का काम करता था। पंकज के लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजन पंकज के सही-सलामत घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
पंकज के परिजनों ने बताया कि पंकज शनिवार सुबह से लापता है। उन्हें पंकज की बाइक घर से कुछ दूरी पर मिली थी। माता-पिता ने रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों के पास भी पंकज की तलाश की। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
ऐसे में थक-हार के परिजनों ने रविवार को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पंचरुखी थाने में दर्ज करवाई। मगर पंकज को लापता हुए पांच दिन हो गए हैं और अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है। पंकज के माता-पिता और भाई ने एक स्थानीय महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पंकज को ढूंढने की मांग की है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना क्षेत्र पंचरुखी के प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने एक घर से CCTV फुटेज भी ली है। पुलिस टीम द्वारा पंकज की कॉल डिटेल चेक की जा रही है।