#अपराध

January 23, 2025

हिमाचल : बेटी के साथ मायके गई थी पत्नी, घर पर पति ने जीवनलीला की समाप्त

अपने कमरे में सो रही थी बूढ़ी मां

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। जिले की जयसिंहपुर पंचायत में व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के वक्त व्यक्ति घर पर अपनी बूढ़ी मां के साथ था।

व्यक्ति ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले व्यक्ति के भाई की मौत हो गई थी। जिसके बाद से व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता था। मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है। बेटे की मौत के बाद बूढ़ी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि, पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवाल देखने गया था युवक, दोस्तों ने छीन ली सांसें- मची भगदड़

घर पर थी बूढ़ी मां

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात उस वक्त की है जब 55 वर्षीय सुनील घर पर अपनी मां के साथ था। सुनील की पत्नी एक बेटी को लेकर ननिहाल गई हुई थी। जबकि, दूसरी बेटी और बेटा बाहर ही रहते हैं। सुनील की मां अपने कमरे में थी।

बेटी कर रही थी पिता को फोन

बताया जा रहा है कि सुनील की बेटी जो दिल्ली में रहती है वो हालचाल जानने के लिए पिता को बार-बार फोन कर रही थी। मगर कोई भी फोन नहीं उठा रहा था। ऐसे में उसने अपनी मां को फोन करके इस बारे में जानकारी दी। बेटी की बात सुनते ही सुनील की पत्नी बेटी के साथ घर के लिए निकली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस वाले के साथ घर से निकली थी निशा, पंजाब नहर में मिली देह

फंदे से लटका मिला शव

घर पहुंचते ही पत्नी सुनील के कमरे की ओर गई। उसने पाया कि सुनील के कमरे में अंदर से कुंडी लगाई हुई थी। उसने दरवाजा खटखटाया और सुनील को आवाज लगाई, लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में किसी तरह उसने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

 

उसने पाया कि सुनील ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ये देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घर से शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता और बेटा-बेटी की बेमिसाल जोड़ी, एक साथ टीम इंडिया की जर्सी में आएंगे नजर

परेशान रहता था सुनील

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि कुछ साल पहले सुनील के बड़े भाई की मौत हो गई थी। जिसके बाद से सुनील मानसिक रूप से परेशान रहता था।

 

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख