#यूटिलिटी

November 11, 2025

हिमाचल: अब आसानी से बनेगा बस कार्ड, छात्रों को नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

200 रुपये में बन रहा है हिम बस कार्ड

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर व इसके आसपास पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब HRTC छात्रों को संस्थान में ही हिम बस कार्ड बनाने की सुविधा देगा। अब छात्रों को हिम बस कार्ड बनवाने के लिए HRTC दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिमला DM ने कहा कि ये पहल छात्रों की सुविधा के लिए की गई है। उद्देश्य ये है कि इससे ज्यादा से ज्यादा पात्र स्टूडेंट्स को हिम बस कार्ड बनवाने में मदद मिल सके। HRTC की इस पहल से छात्रों का कीमती समय भी बर्बाद नहीं होगा।

खुद संस्थानों में जाएंगे कर्मचारी

HRTC ने छात्रों को दी जाने वाली सुविधा के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम ने फैसला लिया है कि वो अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भेजेगा ताकि वहीं पर छात्रों के कार्ड बनाए जा सके।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : आज भी घर नहीं पहुंची अक्षय की देह, बेटे को आखिरी बार देखने का इंतजार कर रहा परिवार

छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी टीमें

HRTC द्वारा दी जा रही इस सुविधा के चलते छात्र रियायती या निशुल्क यात्रा के लिए हिम बस कार्ड आराम से बनवा सकेंगे। निगम की टीमें स्कूल, कॉलेज व ITI कैंपस में जाएंगी और हिम कार्ड बनवाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी।

₹200 में बन रहा हिम बस कार्ड

HRTC ने इस काम के लिए विभिन्न संस्थानों में नोडल अधिकारी और कर्मियों की नियुक्ति कर दी है। गौरतलब है कि हिम बस कार्ड 200 रुपये में बनाया जा रहा है। कार्ड के जरिए किराये में 5% छूट मिल रही है व कैशबैक भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : चलती बस में लड़की से नीचता, अस्पताल से घर जा रही थी बेचारी; बेशर्म आदमी ने...

बर्बाद नहीं होगा छात्रों का समय

HRTC द्वारा दी गई सुविधा से छात्रों का समय बचेगा। पहले छात्रों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे उनका समय बर्बाद होता था। छात्रों का समय कीमती है क्योंकि वे पढ़ाई के पड़ाव पर हैं। साथ ही उनके लिए कार्ड भी जरूरी है क्योंकि अभी वे कमाते नहीं हैं।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख