#अपराध

November 11, 2025

हिमाचल : चलती बस में लड़की से नीचता, अस्पताल से घर जा रही थी बेचारी; बेशर्म आदमी ने...

सरकारी अस्पताल में कार्यरत है युवती- परिजनों को बताई पूरी बात

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सार्वजनिक परिवहन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। ड्यूटी के बाद घर लौट रही एक युवती के साथ निजी बस में छेड़खानी का मामला सामने आया है।

चलती बस में युवती से नीचता

पीड़िता की शिकायत पर थाना छोटा शिमला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता शहर के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर की शाम वह ओल्ड बस स्टैंड से निजी बस में संजौली लौट रही थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के एक ही जिले की तीन बेटियां खेलेंगी कबड्डी वर्ल्ड कप, रितु को मिली कप्तानी

बगल की सीट पर बैठा आदमी

बस में भीड़ अधिक थी और सीटें भी सीमित थीं। इसी दौरान एक अज्ञात आदमी उसके बगल में आकर बैठ गया। कुछ दूरी चलने के बाद व्यक्ति ने अचानक अपना बायां हाथ युवती की बाईं जांघ पर रख दिया, जिससे वह घबरा गई और असहज हो उठी। युवती ने तुरंत उसका हाथ हटा दिया, लेकिन भीड़भाड़ के कारण वह उस समय प्रत्यक्ष विरोध नहीं कर सकी।

परिजनों को बताई पूरी बात

घर पहुंचने के बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी और फिर थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई। छोटा शिमला पुलिस थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : आज भी घर नहीं पहुंची अक्षय की देह, बेटे को आखिरी बार देखने का इंतजार कर रहा परिवार

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज, बस स्टैंड रिकॉर्ड और बस स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

शहर में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं। पिछले माह ढली थाना क्षेत्र में भी एक युवती ने बस में सफर के दौरान छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इन लगातार मामलों ने बसों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख