#अपराध

December 8, 2025

हिमाचल: साइबर ठगों के निशाने पर BJP विधायक डॉ हंसराज, वॉट्सऐप अकाउंट किया हैक

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, साइबर ठगों को 

शेयर करें:

Dr hans raj

चंबा। हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह ठग कभी लोगों को लॉटरी के नाम पर लूटते हैं, तो कभी अन्य तरीकों से लोगों के खातों को खाली कर देते हैं। यहां तक कि कई बार शातिर लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट को ही हैक कर लेते हैं और फिर मैसेज के माध्यम से व्यक्ति के परिचितिों से कोई गंभीर परेशानी बताकर पैसे ऐंठ लेते हैं। ऐसा ही कुछ अब हिमाचल के एक भाजपा विधायक के साथ भी हुआ है। 

विधायक का वॉट्सऐप अकाउंट हैक 

चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. हंसराज साइबर अपराध का शिकार हो गए हैं। अज्ञात हैकर्स ने उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर अपने कब्जे में ले लिया।  जिसकी जानकारी विधायक हंसराज ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें और मेरे वॉट्सऐप से आए किसी भी मैसेज का जवाब ना दें। वहीं घटना सामने आते ही तीसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्मशान घाट के रास्ते में बनाया बगीचा, नहीं ले जाने दी महिला की देह- परिजनों ने काटा बवाल

संदिग्ध लिंक बना वजह

बताया जा रहा है कि विधायक के मोबाइल फोन पर एक संदिग्ध लिंक प्राप्त हुआ था। बताया जा रहा है कि लिंक खुलते ही उनका नंबर (9816917253) हैकर्स के नियंत्रण में चला गया और वॉट्सऐप अकाउंट असुरक्षित हो गया। जैसे ही स्थिति का पता चला, विधायक ने संबंधित विभागों को इसकी सूचना दी और अपना डिजिटल सुरक्षा स्तर बढ़ाने के लिए कदम उठाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात 8 बजे घर पहुंची स्कूली छात्रा- HRTC चालक पर जड़े आरोप, देखें वीडियो

डॉ हंसराज की लोगों से सतर्क रहने की अपील

विधायक डॉ हंसराज ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि उनके नंबर से आने वाले किसी भी संदेश का जवाब न दें। उन्होंने कहा कि हैकर्स द्वारा किसी तरह की गलत सूचना या वित्तीय मांग की जा सकती है, इसलिए किसी भी संदिग्ध बातचीत से बचें। हालांकि अभी तक विधायक के हैक किए नंबर से किसी तरह की वित्तीय डिमांड की खबर सामने नहीं आई है।

साइबर सेल को भेजा जाएगा मामला

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला किसी संगठित साइबर गिरोह का हो सकता है। तकनीकी जांच के लिए प्रकरण साइबर सेल को भेजा जा रहा है, जहां लिंक के स्रोत, आईपी एड्रेस और हैकिंग नेटवर्क की गहन पड़ताल की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 36 किलो चिट्टा बरामद : आठ हजार से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार, महिलाएं भी शामिल

प्रदेश में बढ़ रहे वॉट्सऐप हैकिंग और ठगी के मामले

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से वॉट्सऐप हैकिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं। कई घटनाओं में देखा गया है कि साइबर अपराधी पहले किसी व्यक्ति का अकाउंट हैक कर लेते हैं, और फिर उसके परिचितों, रिश्तेदारों या सहकर्मियों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग करते हैं। हैकर्स परेशानी में हूं३ तुरंत पैसे भेजो जैसे भावुक संदेश भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं।

क्या करें ऐसी स्थिति में

  • विशेषज्ञों और पुलिस विभाग ने लोगों को सजग रहने की सलाह देते हुए कहा है कि—
  • किसी भी अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
  • वॉट्सऐप पर आए संदेशों की सत्यता पहले कॉल कर सीधे व्यक्ति से पुष्टि करें।
  • यदि कोई नंबर हैक हो जाए, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
  • दो-स्तरीय सत्यापन (Two-step verification) अवश्य सक्रिय करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख