#अव्यवस्था

December 8, 2025

हिमाचल : रात 8 बजे घर पहुंची स्कूली छात्रा- HRTC चालक पर जड़े आरोप, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लड़की की वीडियो वायरल

शेयर करें:

Himachal School Girl Student Viral Video Hrtc Bus Sarkaghat mandi

मंडी। HRTC बस चालक की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ एक स्कूली छात्रा की उठाई गई आवाज ने आखिरकार बड़ा असर दिखाया। छात्रा द्वारा बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो ने न केवल लोगों में गुस्सा पैदा किया, बल्कि निगम प्रबंधन को भी तुरंत कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया।

स्कूली छात्रा ने उठाई आवाज

मामला सामने आते ही बस चालक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। जब बस समय पर नहीं पहुंची, बेटी को जंगल रास्तों से 5 किमी पैदल लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 36 किलो चिट्टा बरामद : आठ हजार से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार, महिलाएं भी शामिल

HRTC बस चालक की मनमानी

घटना मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र की है। एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा रोज की तरह सरकाघाट से शाम 5 बजे पंडोल रूट वाली HRTC बस में सवार हुई। लेकिन इस दिन चालक ने निर्धारित रूट का पालन न करते हुए बगड़ागलू में ही बस रोक दी और कहा कि“बस बड़ी है, आगे नहीं जा सकती।

5 km पैदल चलना पड़ा

बस से आगे जाने वाले यात्रियों में दो–तीन स्कूली बच्चे भी शामिल थे। चालक की मनमानी के कारण छात्रा और बाकी छात्रों को जंगलनुमा रास्तों से लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर रात करीब 8 बजे अपने घर झंझैल पहुंचना पड़ा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो सगे भाइयों समेत 3 तस्कर: ढेर सारा चिट्टा-चरस बरामद

छात्रा ने बनाई वीडियो

छात्रा ने इस दौरान खुद वीडियो बनाकर अपनी शिकायत और पीड़ा जगजाहिर की। स्कूल ड्रेस में खड़ी छात्रा ने कैमरे के सामने कहा किबसें रूट के नाम पर कभी भी कहीं रोक दी जाती हैं। सुबह के समय भी बस रूट पर टाइम से नहीं आती है और रोजाना देर से स्कूल पहुंचने पर उनके अभिभावकों व शिक्षकों को परेशानी होती है।

लड़की ने उठाए गंभीर सवाल

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। लड़की का कहना है कि यह समस्या महीनों से जारी है, लेकिन HRTC अधिकारियों को शिकायत करने पर समाधान के बजाय उल्टे जवाब सुनने पड़ते हैं। छात्रा ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि-

  • क्या पहले कभी इस रूट पर बड़ी बसें नहीं आईं?
  • अगर बस का आकार ही समस्या है तो फिर रूट में सही बस क्यों नहीं भेजी जाती?
  • अगर सड़क खराब है तो निगम इसे ठीक क्यों नहीं करवा रहा?

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मरीज की छाती में था जिंदा कॉकरोच! X-ray देख उड़े सबके होश- हुआ कुछ ऐसा

HRTC बस चालक सस्पेंड

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, HRTC सरकाघाट डिपो प्रबंधन तुरंत सक्रिय हो गया। चालक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया और रूट की जांच शुरू कर दी गई। छात्रों को इस तरह की परेशानी दोबारा न हो, इसके लिए रूट पर बस सेवा व्यवस्थित कर दी गई।

ड्राइवर की निकली गलती

RM सरकाघाट डिपो अनिल शर्मा बोले चालक ने गलती की- जो कि उसने इस बाबत सूचना नहीं दी। अगर सड़क खराब थी या फिर बस की दिक्कत थी, तो उसे बताना चाहिए था। उन्होंने बताया कि रूट का निरीक्षण करवाया जाएगा। अगर सड़क में खामियां पाई जाती हैं तो लोक निर्माण विभाग को तुरंत दुरुस्त करने को कहा जाएगा। फिलहाल छात्रों सहित सभी यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवा को सही तरीके से बहाल कर दिया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख