#अपराध
March 23, 2025
हिमाचल : जेब में चिट्टा और घर में कट्टा... पुलिस देख निगला नशा, कमरे की तलाशी ने किया हैरान
किसी अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है मामला
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। खासकर, चिट्टे (हेरोइन) का प्रभाव कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। हाल ही में बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने एक युवक के पास से चिट्टा और अमेरिका निर्मित पिस्टल बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, भराड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार को कोट गांव में नशे के कारोबार की सूचना मिली थी। इस पर DSP की अनुमति से पुलिस की दस सदस्यीय टीम ने अशोक कुमार नामक युवक के घर पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही अशोक घबरा गया और अपने पास मौजूद चिट्टा निगल लिया ताकि कोई सबूत न बचे। हालांकि, पुलिस ने मौके पर गहन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस को बेड की दराज से एक पिस्टल मिली, जिस पर ‘मेड इन USA’ लिखा था। इसके अलावा, कमरे से तीन जले हुए नोट, फॉइल पेपर और छोटे माप-तौल वाले तराजू भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, ये तराजू नशे की तौल में इस्तेमाल किए जाते हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SP बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया गया है। बरामद पिस्टल अमेरिका निर्मित है और इसमें एक साथ नौ गोलियां भरी जा सकती हैं। पुलिस को संदेह है कि यह मामला किसी अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस पूछताछ में जब अशोक से पिस्टल का लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके अलावा, उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि अशोक के पास यह हथियार कैसे आया और इसका उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने इलाकों में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि हिमाचल प्रदेश को नशे के जाल से बचाया जा सके।
आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले से सामने आया था। जहां पर एक युवक ने पुलिस के डर से चिट्टे की पुड़िया निगल ली थी। युवक के पेट में चिट्टे की पुड़िया फट गई थी- जिससे उसकी एक किडनी खराब हो गई और अन्य कई अंगों पर भी बुरा असर पड़ा है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई- जो कि कांगड़ा जिले के संतला गांव का रहने वाला है।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में अब नशे के बढ़ते कारोबार की चपेट में आता जा रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में चिट्टे (हेरोइन) और अन्य मादक पदार्थों का अवैध व्यापार तेजी से फैल रहा है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। पहले जहां नशे की समस्या शहरी इलाकों तक सीमित थी, अब यह तेजी से गांवों तक पहुंच चुकी है। कई युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और अपराध के दलदल में फंस रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, हिमाचल के सीमावर्ती जिलों, जैसे कांगड़ा, ऊना, सोलन, मंडी और बिलासपुर में चिट्टे की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। पंजाब और हरियाणा से सटे इलाकों में यह नशा सबसे ज्यादा युवाओं तक पहुंच रहा है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि चिट्टे और अन्य ड्रग्स की तस्करी में अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का भी हाथ है। कई बार तस्कर नेपाल, पंजाब और दिल्ली से हिमाचल में नशे की खेप पहुंचाते हैं, जिसे छोटे स्तर पर स्थानीय लोग युवाओं तक पहुंचाने का काम करते हैं।