#रोजगार

March 23, 2025

हिमाचल : बैंक में निकली भर्ती, 350 युवाओं को मिलेगी नौकरी- एक क्लिक में जानें डिटेल

पदों पर नियुक्ति ऑनलाइन टेस्ट के जरिए होगी

शेयर करें:

PNB Jobs

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बैंक में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने 350 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन करने को सिर्फ एक दिन बाकी है। इसके बाद किसी का भी आवदेन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

किन पदों पर होगी भर्ती?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ऑफिसर और मैनेजर के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार PNB की वेबसाइट www.pnbindia.in पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया नियम लागू : आम भक्त कतार में, VIP रफ्तार में- 500 दीजिए और दर्शन कीजिए

कितने भरे जाएंगे पद?

इस भर्ती प्रक्रिया में PNB के कुल 350 विभिन्न पद भरे जाएंगे। जिसमें-

  • ऑफिसर क्रेडिट- 250
  • ऑफिसर इंडस्ट्री- 75
  • मैनेजर IT- 5
  • सीनियर मैनेजर IT- 5
  • मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5
  • सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5
  • मैनेजर डाटा साइंटिस्ट- 3
  • सीनियर मैनेजर डाटा साइंटिस्ट- 2

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो दिन पहले ही घर में गूंजी थी किलकारी, छत से गिरी बड़ी बेटी- पसरा मातम

कब और कहां होगी परीक्षा?

जानकारी के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति ऑनलाइन टेस्ट के जरिए होगी। ये ऑनलाइन टेस्ट अप्रैल या मई में होंगे। टेस्ट 120 मिनट और 200 नंबर का होगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। सूबे में PNB द्वारा हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन में परीक्षा आयोजित किए जाएंगे।

क्या रहेगी आयु सीमा?

PNB द्वारा सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। मगर आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट रहेगी जैसे कि-

  • ऑफिसर क्रेडिट- 21 से 30 वर्ष
  • ऑफिसर इंटस्ट्री- 21 से 30 वर्ष
  • मैनेजर- 25 से 35 वर्ष
  • सीनियर मैनेजर- 27 से 38 वर्ष

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और कुख्यात चिट्टा तस्कर सलाखों के पीछे, 2 साल में तीसरी बार पकड़ा

कितनी रहेगी फॉर्म भरने की फीस?

  • सभी वर्गों के लिए फीस भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। जैसे कि-
    SC/ST/PWB- 59 रुपए (सिर्फ पोस्टेज चार्जेज) 
    अन्य अभ्यर्थी- 1180 रुपए

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख