#अपराध
January 16, 2025
हिमाचल: पत्नी की एक शिकायत.... और ससुराल आया पति पहुंच गया सलाखों के पीछे
पत्नी के पीछे-पीछे ससुराल पहुंचा था पति
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में क्राइम की दर लगातार बढ़ रही है। कभी जमीन के टुकड़े के लिए दो भाई आपस में उलझ पड रहे हैं तो कई घरों में शराब की वजह से लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां एक पत्नी इतनी मजबूर हो गई कि उसे अपने ही पति को सलाखों के पीछे पहुंचाना पड़ गया।
दरअसल बिलासपुर जिला के भराड़ी पुलिस थाना के तहत एक गांव में एक व्यक्ति को शराब पीने की आदत थी। वह अकसर शराब के नशे में घर आता और लड़ाई झगड़ा करता था। बीते रोज भी व्यक्ति शराब के नशे में घर आया और अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा। जिसके चलते मजबूर होकर पत्नी को पुलिस को बुलाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिलाएं चिल्लाई...झील में गिर गया है युवक, किसी ने नहीं माना; अगले दिन मिली देह
बताया जा रहा है कि बिलासपुर क्षेत्र की एक महिला अपने मायके भराड़ी क्षेत्र में आई थी। मंगलवार को महिला का पति भी भराड़ी पहुंच गया। देर रात को उसने यहां जमकर शराब पी और शराब के नशे में पत्नी और ससुर पक्ष के साथ उलझने लग पड़ा। काफी समझाने के बाद भी शराबी नहीं माना और ससुराल में सबके सामने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा।
पति से परेशान होकर पत्नी ने इसकी सूचना भराड़ी पुलिस थाना को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी व्यक्ति को काबू किया और उसे अपने साथ थाना ले गई। आरोपी को रात भर हवालात में रखने के बाद अगले दिन उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना भराड़ी के प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी के ससुर के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि हिमाचल में शराब के नशे में कई तरह के हादसे भी हो रहे हैं। मंडी जिला में एक युवक शराब के नशे में झील में गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक अभी मात्र 25 साल का था और दुकान चलाता था।
यह युवक मंडी के करसोग में आयोजित मकर संक्रांति समारोह में आयोजित सांस्कृति समारोह से वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसने शराब पी ली और शराब के नशे में घर जाते समय झील में गिर गया। जिसका बीते रोज बुधवार को झील से शव बरामद किया गया।