#अपराध
April 27, 2025
हिमाचल : ग्राहक को नशा सप्लाई करने निकला था तस्कर, बीच रास्ते में चढ़ गया पुलिस के हत्थे
नशा तस्कर से बरामद हुई हेरोइन की खेप
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान आरोपी को 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा आलू ग्राउंड के समीप स्थित IPH स्टोर के पास की गई- जहां गश्त के दौरान आरोपी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने ये कार्रवाई बीते कल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार (36 वर्ष) के रूप में हुई है- जो कि
मंडी जिले की पधर तहसील का रहने वाला है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनिल कुमार नशे की खेप किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करने के इरादे से निकला था। इसी बीच रास्ते में उसका सामना पुलिस टीम से हो गया और पुलिस टीम ने उसे तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशे की यह खेप कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करने वाला था। पुलिस अधिकारी मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं ताकि नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारियां कर सकती है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" नीति अपनाई गई है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला कर रहा है और इसे किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : कानून की उड़ी धज्जियां- शिमला में स्कूल के नजदीक खोल दिए शराब ठेके, विरोध शुरू
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की नशे की गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही इस अभिशाप को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।