#अपराध
October 25, 2025
हिमाचल के होटल में छिपे थे दो नशा तस्कर, हेरोइन की खेप के साथ पुलिस ने किए अरेस्ट
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा के सौदागरों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी के तहत पुलिस टीम द्वारा चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ताजा मामला कुल्लू जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पुलिस टीम ने दो युवकों को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस टीम ने दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 23 और 25 साल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम ने बाहणु पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक पुष्कर रिजेंसी के कमरे में मौजूद युवकों के पास नशे की खेप है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान होटल के कमरा नंबर 103 से पुलिस टीम ने 20.480 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये तक बताई जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक युवक हरियाणा के सोनीपत और दूसरा मनाली का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP केडी शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपी ये खेप कहां से लाए थे और आगे किसे देने वाले थे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जन से भी अपील की है कि अगर किसी को भी नशे के सौदागरों के बारे में कोई सूचना मिले तो बिना किसी डर के पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।