#अपराध
January 18, 2025
हिमाचल : नशा सप्लाई करने जा रहा था तस्कर, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
हेरोइन की खेप के साथ तस्कर हुआ अरेस्ट
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पुलिस आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा इन तस्करों से भारी मात्रा में नशे की खेप भी बरामद की जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला अब कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति किसी को हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहा था। मगर बीच रास्ते में उसका पुलिस से सामना हो गया और वो खेप के साथ गिरफ्तार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हाथीथान चौक के पास पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस को देखकर व्यक्ति घबरा गया। ऐसे में पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हेरोइन की खेप को भी अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान इमरान खान के रूप में हुई है- जो कि राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि वो ये खेप कहां से लाया था और किसे बेचने जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई लोगों के साथ-साथ बाहर के भी कई लोग इस काले कारोबार को प्रदेश में धड़ल्ले से फैला रहे हैं- जो कि प्रदेश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में पुलिस टीम का सहयोग करें। अगर किसी को भी नशा तस्करों की कोई सूचना मिलती है तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।