#हादसा
January 18, 2025
HRTC बस और कार में जोरदार टक्कर, अंदर बैठे थे कई लोग; मची चीख-पुकार
कार में सवार थे दो लोग
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिला मुख्यालय कुल्लू में रायसेन कैच फैक्ट्री के पास HRTC बस और ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में दोनों वाहनों में कई लोग सवार थे। हादसे के दौरान लोगों में चीख-पुकार मच गई।
इस भयानक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में कार में परखच्चे उड़ गए हैं और बस को भी काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती देर शाम पेश आया है। बताया जा रहा है रायसेन कैच फैक्ट्री के पास एक ऑल्टो कार और HRTC बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में कुछ सवारियां भी बैठी हुई थी। जबकि, कार में दो लोग सवार थे। दोनों वाहनों में टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
इस भयानक हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल कर उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
(NOTE: खबर लिखे जाने तक वाहनों के नंबर और मृतक व घायल के नाम-पते के बारे में पता नहीं चल पाया था। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)