#अपराध

July 10, 2025

हिमाचल में नशा सप्लाई करने आया था हरियाणा का तस्कर, आरोपी की अवैध संपत्ति पर चला था बुलडोजर

ड्रग स्मगलर युवक पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

शेयर करें:

Drug Trafficking

सोलन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस नशा तस्करों के लिए नासूर बन गई है। ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है, जहां पुलिस ने  एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशा तस्कर को चिट्टे की भारी खेप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

25 ग्राम चिट्टा बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के तहत आते थाना परवाणू की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि परवाणू के एसी पार्क ग्राउंड में एक संदिग्ध युवक नशीले पदार्थों की बिक्री की फिराक में है।

 

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू का ऐलान: आपदा में बेघर हुए लोगों को 'सेटलमेंट पॉलिसी' लाकर फिर से बसाएंगे सरकार

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

हरियाणा का है आरोपी युवक

गिरफ्तार युवक की पहचान रॉकी कुमार उम्र 23 वर्ष, पुत्र राकेश कुमार, निवासी शनिदेव मंदिर के समीप, मेरो की सेर, टिप्परा कालका, तहसील कालका, जिला पंचकूला (हरियाणा) के रूप में हुई है। इस मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब यह खुलासा हुआ कि आरोपी हरियाणा के पंचकूला जिले में नशा तस्करी के एक मामले में पहले से ही संदिग्ध है।

 

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें

 

पंचकूला के वार्ड नंबर 6 में स्थित आरोपी के कथित अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा पहले ही बुलडोज़र चलाया जा चुका है। यह कार्रवाई हरियाणा में चल रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत की गई थी।

एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कौन-सा नेटवर्क काम कर रहा है और उसकी सप्लाई चेन किन-किन इलाकों तक फैली हुई है।

यह भी पढ़ें : राहत शिविर में पहुंचे CM से बच्चों ने किया सवाल, "हमारे स्कूल कब खुलेंगे", जानें क्या बोले सुक्खू

खंगाला जा रहा पुराना रिकॉर्ड

पुलिस जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी किसी अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा है। साथ ही, हरियाणा में उसके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों और प्रशासनिक कार्रवाइयों को भी खंगाला जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है और पुलिस उम्मीद कर रही है कि इससे नशा माफिया की कई परतें उजागर हो सकती हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख