#अपराध

April 30, 2025

हिमाचल : घर से भागी बेटी, दुख नहीं सह पाया पिता- वीडियो कॉल कर परिजनों को कहा अलविदा

शराब के नशे में की परिजनों को वीडियो कॉल

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां भोरंज में एक व्यक्ति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों को वीडियो कॉल करके अलविदा कहा और फिर उसने फंदा लगा लिया।

वीडियो कॉल कर परिजनों को कहा अलविदा

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त व्यक्ति शराब के नशे में था। उसने वीडियो कॉल पर अपने परिजनों से सुसाइड करने की बात कही थी। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के तीन युवकों ने हरियाणा में त्यागे प्राण, चेहरे देख कांपी परिजनों की रूह

कुछ दिन पहले घर से भागी बेटी

शुरुआती जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले मृतक की बेटी घर से भाग गई थी। जिसके चलते वो काफी परेशान रहता था। माना जा रहा है कि बेटी के घर से भाग जाने का दुख वो नहीं सह पाया और उसने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।

दुकान पर करता था काम

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक श्रीकांत मूल रूप में पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। मगर कुछ महीनों से वो लदरौर में रहकर यहां एक ज्वेलर की दुकान में काम कर रहा था। परिजनों ने बताया कि बीते दिन श्रीकांत ने जब घर पर वीडियो कॉल की- तब वो शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- पाकिस्तान के बोल बोलना बंद करें कांग्रेसी

रहता था काफी परेशान

वीडियो कॉल पर बात करते-करते उसने कहा कि वो थोड़ी देर में आत्महत्या कर अपनी जान दे देगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया। परिजन उसकी बात सुनकर काफी परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी लदरौर में रह रहे उनके जानकार लोगों को दी।

फंदा लगाकर की आत्महत्या

श्रीकांत के घर से फोन आते ही उसके जानकार लोग पुलिस टीम को लेकर श्रीकांत के घर पहुंचे। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस टीम को श्रीकांत का शव कमरे में लगे पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला। इसके बाद पुलिस टीम ने परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : स्कूल के पास कार में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने 3 को धरा, डेढ़ किलो से ज्यादा नशा बरामद

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मामले की पुष्टि करते हुए SP भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस टीम को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मृतक के कमरे की जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख