#राजनीति

April 30, 2025

कांग्रेस पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- पाकिस्तान के बोल बोलना बंद करें कांग्रेसी

कांग्रेस नेताओं का पाकिस्तान को क्लीन चिट देना देश के लिए शर्मनाक है

शेयर करें:

Anurag Singh Thakur

हमीरपुर। हमीरपुर लोकसभा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर पाकिस्तान और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत की धरती पर आतंकी हमले करवा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर बार उसे करारा जवाब दे रही है।

कांग्रेसियों पर भड़के अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया- जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर तुम एक बूंद खून बहाओगे, तो हम एक बूंद पानी भी नहीं जाने देंगे”।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के तीन युवकों ने हरियाणा में त्यागे प्राण, चेहरे देख कांपी परिजनों की रूह

पाकिस्तान साजिश रच रहा

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के कई नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान भारत में हमलों की साजिश रच रहा है और उनके मंत्री खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस नेताओं का पाकिस्तान को क्लीन चिट देना देश के लिए शर्मनाक है। उन्होंने सैफुद्दीन सोज के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को भी निरस्त किया है।

पाकिस्तान के बोल बोलना बंद करें

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुलकर भारत के शहरों में आतंकी हमले की धमकी दे रहे हैं, तब कांग्रेस को भी अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत के लोगों के खून बहने पर कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता? क्या कांग्रेस का दिल पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से से नहीं भरता?

यह भी पढ़ें : स्कूल के पास कार में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने 3 को धरा, डेढ़ किलो से ज्यादा नशा बरामद

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की टिप्पणियों पर भी नाराज़गी जताई। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार धर्म पूछने और अपमानजनक टिप्पणियों का सहारा ले रहे हैं। यह साफ नहीं है कि वे भारत के साथ खड़े हैं या पाकिस्तान के साथ। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम सामने आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख