#अपराध

October 2, 2025

हिमाचल : सरकारी स्कूल के PT टीचर की करतूत, छात्रों से की बदसलूकी- थाने पहुंचा मामला

11 बच्चों ने थाने में शिकायत करवाई दर्ज

शेयर करें:

Hamirpur Government High School

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई स्कूलों से बच्चों के साथ हो रही प्रताड़ना के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां एक सरकारी हाई स्कूल में शारीरिक शिक्षक (PT) पर मारपीट और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं।

PT टीचर ने बच्चों को पीटा

मामले को लेकर बीते कल सुबह करीब साढ़े सात बजे दर्जनभर खिलाड़ी छात्र अपने अभिभावकों के साथ हमीरपुर पुलिस थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक का व्यवहार लंबे समय से बच्चों के प्रति ठीक नहीं है और उसकी वजह से बच्चों में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान झारखंड में कर रहा था ट्रेनिंग, तालाब में मिली देह- सदमे में परिजन

बच्चों को दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार से भोरंज स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होनी थी। इसके लिए आरोपी PT शिक्षक ने स्कूल के सभी खिलाड़ी छात्रों को सुबह छह बजे तक स्कूल पहुंचने के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं, उसने हर खिलाड़ी से 700 रुपए लाने को भी कहा।

पैसे लेकर नहीं आए तो...

छात्रों ने बताया कि शिक्षक ने यह भी धमकी दी थी कि यदि कोई खिलाड़ी समय पर स्कूल नहीं पहुंचा या पैसे लेकर नहीं आया तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। दबाव के चलते ज्यादातर खिलाड़ी सुबह छह बजे से पहले ही स्कूल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बेटे नशा बेच कमा रहे थे पैसा, घर पर पुलिस का पड़ा छापा; चिट्टे-कैश समेत हुए अरेस्ट

मैं नहीं लेकर जाउंगा टीम...

अभिभावकों का साथ न होने पर शिक्षक ने कई छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक ने उन्हें भला-बुरा कहने के बाद यह कहकर मैदान छोड़ दिया कि, “चाहे जो कर लो, मैं टीम लेकर नहीं जाऊंगा।”

थाने पहुंचे 11 छात्र

इस घटना से नाराज होकर 11 छात्रों ने मिलकर अपने अभिभावकों के साथ हमीरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बच्चों ने आरोप लगाया कि पीटी शिक्षक न केवल उनसे जबरन पैसे मांग रहा था, बल्कि उनका मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक दुर्व्यवहार भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश का अलर्ट : आंधी-तूफान के साथ बरसेगी आफत, रहें सतर्क

बच्चों में डर का माहौल

खिलाड़ी छात्रों का कहना है कि उनका स्कूल खो-खो सहित कई खेलों में जिला और राज्य स्तर पर मेडल जीतता रहा है। ऐसे में इस तरह के रवैये से उनकी खेल प्रतिभा पर बुरा असर पड़ सकता है। अभिभावकों का भी कहना है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।

टीचर के खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी हमीरपुर कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रों और अभिभावकों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों का मेडिकल करवाने के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है, ताकि मारपीट की पुष्टि हो सके। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आज से शुरू, 200 KM का सफर तय कर पहुंचे कई देवी-देवता

क्षेत्र में चिंता का माहौल

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के अभिभावकों में चिंता व्याप्त है। खेलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस स्कूल के खिलाड़ियों के साथ शिक्षक का इस तरह का व्यवहार सामने आना खेल जगत के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चों का मनोबल टूट सकता है और वे खेलों से दूर हो सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख