#अपराध
October 2, 2025
हिमाचल : मां-बेटे नशा बेच कमा रहे थे पैसा, घर पर पुलिस का पड़ा छापा; चिट्टे-कैश समेत हुए अरेस्ट
तीनों के खिलाफ पहले से कई मामले हैं दर्ज
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। कुछ इलाकों में इस काले कारोबार में पूरा परिवार जुटा हुआ है। ऐसा ही एक मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक ही परिवार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों में मां और उसके दो जवान बेटे शामिल हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे (हेरोइन) की खेप और कैश भी बरामद की है- जो कि इन लोगों ने नशा बेच कर कमाई थी।
बताया जा रहा है कि तीनों मां-बेटे काफी लंबे समय से नशा बेचने में सक्रिय थे। बीते कल नूरपुर पुलिस ने छन्नी मुकाम में छापेमारी कर तीनों को धर-दबोचा है। पुलिस टीम ने आरोपियों से 22.27 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 90 हजार रुपये नकदी बरामद की है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी कांगड़ा जिले के छन्नी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में पाया गया है कि ये परिवार पहले भी नशा तस्करी करते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ हिमाचल और पंजाब के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके ये लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SP अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा तीनों ने गहनता से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो पाएगा।