#अपराध

October 2, 2025

हिमाचल : मां-बेटे नशा बेच कमा रहे थे पैसा, घर पर पुलिस का पड़ा छापा; चिट्टे-कैश समेत हुए अरेस्ट

तीनों के खिलाफ पहले से कई मामले हैं दर्ज

शेयर करें:

Himachal Chitta Smugglers Mother Son

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। कुछ इलाकों में इस काले कारोबार में पूरा परिवार जुटा हुआ है। ऐसा ही एक मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक ही परिवार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मां और दो बेटे गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों में मां और उसके दो जवान बेटे शामिल हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे (हेरोइन) की खेप और कैश भी बरामद की है- जो कि इन लोगों ने नशा बेच कर कमाई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान झारखंड में कर रहा था ट्रेनिंग, तालाब में मिली देह- सदमे में परिजन

लंबे समय से कर रहे थे नशा तस्करी

बताया जा रहा है कि तीनों मां-बेटे काफी लंबे समय से नशा बेचने में सक्रिय थे। बीते कल नूरपुर पुलिस ने छन्नी मुकाम में छापेमारी कर तीनों को धर-दबोचा है। पुलिस टीम ने आरोपियों से 22.27 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 90 हजार रुपये नकदी बरामद की है।

आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी कांगड़ा जिले के छन्नी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • बीना देवी
  • भरात उर्फ तम्मा
  • खन्ना

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश का अलर्ट : आंधी-तूफान के साथ बरसेगी आफत, रहें सतर्क

पहले भी पकड़े जा चुके हैं तीनों

पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में पाया गया है कि ये परिवार पहले भी नशा तस्करी करते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ हिमाचल और पंजाब के कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। बावजूद इसके ये लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

कई केस पहले से दर्ज

  • आरोपी बीना देवी के खिलाफ इंदौरा में 2016, 2017 और 2018 में नशीले पदार्थों की तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।
  • तम्मा के खिलाफ इंदौरा और पठानकोट थाने में साल 2018, 2020 और 2024 में तीन मामले दर्ज हैं। पिछले साल नवंबर महीने में डमटाल थाने के अंतर्गत उसके खिलाफ नशा तस्करी करने का मामला दर्ज हुआ था। उस समय उसके कब्जे से 91.4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।
  • खन्ना के खिलाफ इंदौरा और डमटला थाने में 2018, 2020 और 2024 में तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 91.4 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में वो भी शामिल था।

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव आज से शुरू, 200 KM का सफर तय कर पहुंचे कई देवी-देवता

बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए SP अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा तीनों ने गहनता से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो पाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख