#अपराध
July 30, 2025
हिमाचल के एक और सरकारी स्कूल का मास्टर सस्पेंड, क्लास में छात्राओं के साथ की थी नीचता
2 साल पहले का है मामला
शेयर करें:
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
9 मई 2023 को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था। टीचर पर छात्राओं के साथ यौन रूप से अनुचित व्यवहार करने के आरोप लगे थे। टीचर को गिरफ्तार तो किया गया था लेकिन कुछ दिन न्यायिक हिरासत में रखने के बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था।
अब स्कूल शिक्षा विभाग की जांच पूरी हो गई है। छात्राओं से छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के आरोपों की गहन जांच की गई। टीचर अपने पक्ष में कोई ठोस सबूत या गवाह नहीं पेश कर पाया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है।
बता दें कि आरोपित शिक्षक राकेश कुमार भौतिक विज्ञान का प्रवक्ता था। आरोपित प्रवक्ता वर्तमान में सोलन जिले के देवठी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात है जिसे अब बर्खास्त कर दिया गया है।
बता दें कि हिमाचल में शिक्षकों द्वारा यौन उत्पीड़न करने के कई ताजे मामले सामने आ चुके हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छठी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं।
वहीं सिरमौर जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए थे। बड़ी बात ये है कि सिरमौर में एक माह में ही ये तीसरा ऐसा मामला सामने आ गया है जिसमें स्कूली छात्राओं ने अपने शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं ने एक टीजीटी (नॉन मेडिकल) शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। यह मामला तब सामने आया जब स्कूल में आयोजित ‘शिक्षा संवाद कार्यक्रम’ के दौरान कुछ छात्राओं ने अपनी आपबीती स्कूल प्रिंसिपल के सामने रखी।