#अपराध
December 11, 2025
हिमाचल के ट्रक ड्राइवर को लड़की ने किया किडनैप- कपड़े फाड़ दी ध*मकी, उड़ाए पैसे
हिमाचल के ट्रक चालक को लड़की ने अपहरण कर लूटा
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के एक ट्रक चालक का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बड़ी बात यह है कि इस लूटपाट को एक लड़की ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया। लड़की ने अपने तीन साथियों के साथ ऐसा फिल्मी जाल बिछाया कि जब तक तक ट्रक चालक कुछ समझ पाता, उसका सब कुछ लूट चुका था। लड़की ने अपने कपड़े फाड़ कर चालक को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लूट लिया।
यह घटना चंडीगढ़-रोपड़ हाईवे पर दो दिन पहले की बताई जा रही है। पीड़ित ट्रक चालक ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि लड़की ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित जाल बिछाया। पहले लड़की ने खुद के कपड़े फाड़े, फिर युवक को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर न सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि उससे हजारों रुपये लूट लिए। आरोपी गैंग एटीएम से रकम निकालते रहे और पीड़ित को डर के साये में छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बाहर से बंद थी फैक्ट्री, अंदर चोरी छिपे बन रहा था ज*ह*र, रेड़ में हुआ बडा खुलासा
घटना 9 दिसंबर की तड़के की बताई जा रही है। हिमाचल के ट्रक चालक जुरनस अली अपनी टाटा 710 गाड़ी (HP19-E-8953) में सफर कर रहे थे। करीब 1:30 बजे उन्होंने कुराली बाइपास के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान HR-68C-7976 नंबर की वैगनआर में सवार एक लड़की सहित चार लोग वहां पहुंचे। इन लोगों ने बातचीत के बहाने उन्हें रोका और अचानक उसे पकड़कर उसकी ही गाड़ी में धकेल दिया।
गाड़ी में बैठते ही आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद गैंग की महिला सदस्य ने पहले अपने कपड़े फाड़े, फिर युवक के भी कपड़े फाड़ दिए। जिसके बाद महिला के साथियों ने दोनों की तस्वीरें खींच ली। उसके बाद शुरू हुआ लूटपाट का खेल। आरोपियों ने ट्रक चालक की जेब से सारे पैसे निकाल लिए और उसका एटीएम भी ले लिया। आरोपियों ने दबाव बनाया कि अगर वह एटीएम का पासवर्ड नहीं बताएगा तो उसे रेप केस में फंसा देंगे। जिसके चलते पीड़ित को अपना एटीएम पासवर्ड उन्हें देना पड़ा।
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि पासवर्ड मिलते ही आरोपी उसे अपनी कार में लेकर खरड़ के पेट्रोल पंप पर पहुंचे, लेकिन वहां एटीएम मशीन नहीं चली। इसके बाद उन्होंने युवक को सोहाना के पास जीओ पेट्रोल पंप और होमलैंड के पीछे स्थित इंडियन ऑयल पंप पर ले जाकर कई ट्रांजैक्शन किए। पीड़ित के खाते से कुल 78,900 रुपए निकाल लिए गए। यही नहीं, उन्होंने उसी एटीएम कार्ड से अपनी कार में पेट्रोल भी डलवाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : राशन से भरे ट्रक ने खोया बैलेंस- कारों और स्कूटी को चपेट में लिया, मची चीख-पुकार
पैसे उड़ाने के बाद आरोपी युवक को उसकी गाड़ी के पास कुराली बाइपास पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह खुद को संभालने के बाद जुरनस अली सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर, एटीएम ट्रांजैक्शन का समय, पेट्रोल पंपों के पते और घटना से जुड़े अन्य सबूत सौंप दिए हैं। पुलिस ने सभी लोकेशनों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। कुराली थाना प्रभारी सिमरन सिंह के अनुसार मामला गंभीर है। टीमें आरोपियों की पहचान में जुटी हैं। जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया जाएगा।