#हादसा
December 11, 2025
हिमाचल : राशन से भरे ट्रक ने खोया बैलेंस- कारों और स्कूटी को चपेट में लिया, मची चीख-पुकार
ड्राइवर अचानक खो बैठा ट्रक पर नियंत्रण
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां कोटलानाला के पास एक राशन से भरा ट्रक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी दो कारों और एक स्कूटी पर पलट गया। यह हादसा रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। हादसा इतना भयानक था कि, आसपास के लोग भी बचाव कार्य के लिए चीखने-चिल्लाने लग पड़े।
जानकारी के अनुसार, ट्रक सोलन से राजगढ़ की ओर जा रहा था और उस पर भारी मात्रा में राशन लोड था। कोटलानाला के मोड़ पर पहुंचते ही ड्राइवर अचानक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। पहाड़ी मोड़ पर तेज ढलान और भारी लोड के कारण ट्रक सीधे खड़ी गाड़ियों की तरफ जा गिरा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन कार मालिकों की गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुईं, वे कुछ ही मिनट पहले वहीं से घर के लिए निकले थे। यदि वे मौके पर मौजूद होते, तो हादसा कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता था।
वहीं, स्कूटी पर बैठा एक व्यक्ति हादसे के दौरान गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि, ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी गई है और यह जांच की जा रही है कि वाहन में तकनीकी खराबी थी या लापरवाही के कारण हादसा हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की कि पहाड़ी सड़कों पर वाहन हमेशा धीमी गति से चलाएं, क्योंकि मोड़ों पर हल्की सी चूक भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।