#अपराध
January 10, 2026
हिमाचल में एक और म*र्डर : दो दोस्तों ने साथ बैठ पी शराब, फिर एक ने दूसरे को ब्यास में दे दिया धक्का
मामूली कहासुनी के बाद एक दोस्त ने दूसरे को ब्यास में फेंका
शेयर करें:

कुल्लू। देवताओं की भूमि और शांत वादियों के लिए पहचानी जाने वाली हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी अब अपराध की भूमि बनती जा रही है। कुल्लू घाटी में बीते चार दिनों के भीतर एक के बाद एक सामने आ रही हत्याओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला ऐसा है, जिसने दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। शराब के नशे में एक दोस्त इतना अंधा हो गया कि उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कुल्लू जिले के पतलीकूहल क्षेत्र के 16 मील इलाके की है। यहां दो दोस्तों के बीच शराब के नशे में हुई मामूली कहासुनी कुछ ही पलों में मौत का कारण बन गई। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के दो प्रवासी मजदूर साथ बैठकर शराब पी रहे थे। हंसी.मजाक के बीच शुरू हुई बातचीत कब गुस्से और हिंसा में बदल गईए किसी को भनक तक नहीं लगी।
नशे में धुत्त दोनों दोस्तों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और एक दोस्त ललित उर्फ ललन ने अचानक अपना आपा खो दिया और अपने ही दोस्त बीर बहादुर सिंह (36) को सड़क किनारे से उफनती ब्यास नदी की ओर धक्का दे दिया। दोस्त के धक्के से संतुलन खो बैठा बीर बहादुर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे नदी में जा समाए। पत्थरों से टकराने और तेज बहाव की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पतलीकूहल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए ललित को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर मामले की आगाजी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि विवाद केवल नशे की वजह से हुआ या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश भी थी। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस मेडिकल कॉलेज के 240 MBBS ट्रेनी डॉक्टरों पर गिरी गाज, किए सस्पेंड
यह वारदात एक बार फिर साबित करती है कि शराब किस तरह इंसान की सोच और रिश्तों को खत्म कर देती है। जिस दोस्त के साथ रोज़ी-रोटी और जिंदगी के सपने साझा किए जाते थे, वही दोस्त मौत का कारण बन गया। मृतक और आरोपी दोनों ही नेपाल के जाजरकोट (कर्णाली प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं और रोजगार की तलाश में कुल्लू घाटी आए थे।
कुल्लू घाटी में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है। बीते चार दिनों में जिले में यह तीसरी हत्या है। इससे पहले भी अलग.अलग इलाकों में खूनखराबे की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों का कहना है कि नशे का बढ़ता चलन अब देवभूमि को हत्याओं का गढ़ बनाता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने और नशे पर लगाम लगाने की मांग की हैए ताकि शांत पहाड़ों में फिर से सुकून लौट सके और दोस्ती जैसे रिश्ते खून में न बहें।