#अपराध

January 10, 2026

हिमाचल: बेरहम पति ने रॉ*ड से पीट पीटकर मौ*त के घाट उतार दी पत्नी, दो मासूमों की थी मां

मां का उठा साया, पिता को होगी जेल, किसके सहारे रहेंगे दोनों बच्चे

शेयर करें:

kangra crime News

नगरोटा सूरियां, (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश की शांत वादियां पिछले कुछ दिनों से हत्या और गैंगरेप की खबरों से सुर्ख्ज्ञियों में है। बीते तीनदृचार दिनों में एक के बाद एक सामने आ रही हत्याओं ने देवभूमि की आत्मा को झकझोर दिया है। कुल्लू जिले में चार दिन के भीतर तीन हत्याओं के बाद अब कांगड़ा से आई एक सनसनीखेज खबर ने लोगों को सन्न कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी है। 

कहां का है मामला

मामला कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां 35 वर्षीय युवक सोनू ने शराब के नशे में लोहे की रॉड से अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। आरोपी सोनू अपनी पत्नी लक्ष्मी और बच्चों के साथ नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के पास एक किराए की बिल्डिंग में रहता था और बहरूपिया बनकर लोगों का मनोरंजन कर अपने परिवार का पालन.पोषण करता था। बताया जा रहा है कि मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस मेडिकल कॉलेज के 240 MBBS ट्रेनी डॉक्टरों पर गिरी गाज, किए सस्पेंड

दो मासूम बच्चों की मां थी मृतका

बड़ी बात यह है कि सोनू और उसकी दूसरी पत्नी जिसकी उसने हत्या कर दी उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। इन बच्चों के सिर से जहां मां का साया हमेशा के लिए छीन गया है। वहीं पत्नी की हत्या के आरोप में सोनू जेल में रहेगा। ऐसे में यह दोनों मासूम बच्चे अपनी जिंदगी बिना मां बाप के काटने को मजबूर हो जाएंगे। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने ना सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि दो मासूम बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर दी है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

बताया जा रहा है कि पत्नी की पीट पीट कर हत्या करने के बाद आरोपी सोनू ने इस मामले को हार्ट अटैक का रूप देने का प्रयास किया। रात को हुई इस घटना के बाद सुबह आरोपी सोनू ने पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जिसके बाद महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगी। लेकिन आरोपी की साजिश उस समय नाकाम हो गई, जब श्मशानघाट ले जाने से पहले गांव की महिलाओं ने मृतका को नहलाने के लिए उसके कपड़े उतारे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बस हाद*से पर बड़ा फैसला : सरकार ने दिए जांच के आदेश, 15 दिन में रिपोर्ट होगी तलब

महिलाओं ने जैसे ही मृतका के कपड़े उतारे तो वह उसके शरीर पर गहरी चोटों को देख कर हैरान रह गई और उन्हें महिला की मौत पर शक हुआ। महिलाओं ने जब इस बारे में मृतका के पति से पूछताछ करनी चाही तो आरोपी घबराकर मौके से भाग निकला। जिसे गांब के लोगों ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और उसके बाद मामले की जानकारी पंचायत प्रधान और पुलिस को दी गई।

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही डीएसपी जवाली वीरी सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए और आरोपी को हिरासत में ले लिया। डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक जांच पूरी की जा रही है, सभी तथ्य संकलित कर लिए गए हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है। धारा 103 के तहत सीवी 
​पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (पुलिस जिला नूरपुर) ने बताया कि आरोपी सोनू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगामी छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कस्टडी से 17 वर्षीय नशा तस्कर फरार- नाकाबंदी के बाद दबोचा, 2 कर्मी सस्पेंड

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके अनुसार, वीरवार रात उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ, जो बढ़ते.बढ़ते हिंसा में बदल गया और उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सबसे करुण पहलू यह है कि मृतका के दो छोटे.छोटे बच्चे हैं। मां की मौत ने जहां उनके बचपन से ममता छीन ली, वहीं पिता की गिरफ्तारी ने उनके भविष्य पर भी गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना मां.बाप के ये मासूम अब किसके सहारे जिंदगी काटेंगे, यह सवाल हर संवेदनशील मन को झकझोर रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख