#अपराध
January 10, 2026
हिमाचल पुलिस कस्टडी से 17 वर्षीय नशा तस्कर फरार- नाकाबंदी के बाद दबोचा, 2 कर्मी सस्पेंड
शहर में नाकाबंदी के बाद आधे घंटे में गिरफ्तारी
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया एक नाबालिग आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फरार आरोपी को करीब आधे घंटे के भीतर दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस गंभीर लापरवाही पर एसपी ने तुरंत कड़ा एक्शन लेते हुए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वीरवार रात पठानकोट–चंबा–भरमौर नेशनल हाईवे पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया था। इनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। दोनों को पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था।
शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस टीम नाबालिग आरोपी को पेशी के लिए जुवेनाइल कोर्ट लेकर पहुंची थी। इसी दौरान मौका पाकर नाबालिग आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के भागते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
आरोपी के फरार होते ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल मोहित ने सतर्कता दिखाते हुए सपड़ी मोहल्ला स्थित नर सिंह मंदिर के पास आरोपी को देख लिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे करीब आधे घंटे के भीतर दोबारा पकड़ लिया।
चंबा के SP विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हिरासत से आरोपी का भागना सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक है। आरोपी को पेशी पर ले जा रहे दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
दिनदहाड़े पुलिस हिरासत से नाबालिग आरोपी के फरार होने की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि आरोपी को दोबारा पकड़ लिया गया है, लेकिन इस पूरे मामले ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और पेशी प्रक्रिया को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है।