#विविध

January 10, 2026

हिमाचल में इस मेडिकल कॉलेज के 240 MBBS ट्रेनी डॉक्टरों पर गिरी गाज, किए सस्पेंड

क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव पर भी कार्रवाई

शेयर करें:

Chamba Medical College

चंबा। हिमाचल प्रदेश के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। जिसका खामियाजा एमबीबीएस के 240 प्रशिक्षु डॉक्टरों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, निर्धारित परीक्षाओं में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर कॉलेज प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए अनुशासन समिति की सिफारिशों के आधार पर 240 प्रशिक्षु डॉक्टरों को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है।

बिना अनुमति छुट्टी पर चले गए थे छात्र

जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2021 और 2025 बैच से जुड़े प्रशिक्षुओं का है। दिसंबर माह में आयोजित आंतरिक परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में छात्र बिना अनुमति छुट्टी पर चले गए थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बस हाद*से पर बड़ा फैसला : सरकार ने दिए जांच के आदेश, 15 दिन में रिपोर्ट होगी तलब

2021 बैच की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलीं, लेकिन अधिकांश प्रशिक्षु इनमें शामिल नहीं हुए। ये परीक्षाएं भले ही विश्वविद्यालय स्तर की नहीं थीं, लेकिन नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के दिशा-निर्देशों के तहत इन्हें देना सभी एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य था।

क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव पर भी कार्रवाई

प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए न केवल प्रशिक्षुओं को निलंबित किया, बल्कि क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव पर भी कार्रवाई की है। इसके साथ ही स्टूडेंट एसोसिएशन को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कस्टडी से 17 वर्षीय नशा तस्कर फरार- नाकाबंदी के बाद दबोचा, 2 कर्मी सस्पेंड

आदेशों के अनुसार 2021 बैच के छात्र अब खेलकूद और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे, जबकि 2025 बैच को वर्ष 2028 तक किसी भी तरह की गतिविधियों से वंचित रखा जाएगा। क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव को अगले चार वर्षों तक छात्र संघ चुनाव में भाग लेने से भी रोक दिया गया है।

सख्ती से पालन करने होंगे नियम  

मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने पुष्टि करते हुए बताया कि अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख