#हादसा

February 8, 2025

हिमाचल : शादी से घर लौट रहे थे बाराती, गहरी खाई में गिरी गई कार

कार में सवार थे चार युवक

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। यह हादसे कई परिवारों को कभी ना भूलने वाले गम दे जाते हैं। ताजा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है- जहां एक परिवार ने सड़क हादसे में अपना जवान बेटा खो दिया है। बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बारात से लौट रहे थे युवक

आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बीते कल पच्छाद उपमंडल के नैनाटिक्कर क्षेत्र में पेश आया है। यहां एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त ऑल्टो कार में चार युवक सवार थे- जो कि बारात से वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर बैठे एक ही गांव के दो लोगों ने त्यागे प्राण

कार में सवार थे चारों

हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है और कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार चालक को उपचार के लिए PGI रेफर किया गया है। जबकि, कार में सवार अन्य दोनों युवक को भी हल्की चोटें आई हैं और वो सुरक्षित हैं।

गहरी खाई में गिरी कार

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये चारों युवक जिला सोलन के कुठाड़ से बारात के साथ पडौल गांव गए हुए थे। जहां से दोपहर बाद लौटते वक्त नैनाटिक्कर-मेहंदोबाग सड़क पर पड़ेजी मोड़ में युवकों की कार नंबर HP 98-0522 अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता महाराज- जिनके गढ़ में एक साथ विराजते हैं शिव और शक्ति

एक ही मौत, तीन घायल

गाड़ी को खाई में गिरता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चारों युवक घायल हो गएृ जिनमें से दो की हालक काफी गंभीर थी। घटनास्थल में मौजूद बारात में शामिल हुए अन्य लोगों द्वारा तुरंत घायलों को खाई से बाहर निकालकर MMU सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI रेफर कर दिया गया है।

 

मृतक का पहचान योगेश शर्मा (28) और घायलों की पहचान समीर कुमार (34), पुष्पेंद्र और भगत राम के रूप में हुई है। हादसे के वक्त गाड़ी समीर कुमार चला रहा था। समीर को इलाज के लिए PGI रेफर किया गया है। जबकि, दो अन्य घायल सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी के सपने दिखा सैन्य अधिकारी ने युवती की लूटी आबरू

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने दो घायलों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दो लोगों की दर्दनाक मौत

विदित रहे कि, बीते कल ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा शिमला के चौपाल में पेश आया है। जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख