#अपराध
January 19, 2025
हिमाचल: छोटी उम्र और नशे की तस्करी... पुलिस ने धरे 21 से 25 साल के तीन युवक
पकड़े गए आरोपियों की उम्र 21, 22 और 25 साल
शेयर करें:
कुल्लू/चंबा। हिमाचल प्रदेश में छोटी उम्र के युवा नशा तस्करी के धंधे में उतर रहे हैं। यह युवा ना सिर्फ आना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि अन्य युवाओं को भी नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। हिमाचल के कुल्लू और चंबा जिला में पकड़े गए नशा तस्करों की उम्र को जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिनके खिलाफ आगामी जांच की जा रही है।
पहला मामला कुल्लू जिला के मनाली से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक होटल में काम करने वाले युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने पुलिस को उस समय गिरफ्तार किया, जब मनाली पुलिस की टीम बुद्धा चौक के पास वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक 21 साल के युवक की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें : नदी के रास्ते नशे की खेप लेकर हिमाचल पहुंचा 24 वर्षीय युवक, पुलिस को देख लगा भागने
तलाशी में पुलिस को युवक के पास से 313 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने अरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय प्रेम ठाकुर निवासी गांव थाच तहसील थुनाव जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी युवक मनाली में एक निजी होटल में बतौर कुक का काम करता है। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से दूसरा मामला जिला चंबा से सामने आया है। यहां पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के पठानकोट जिला के रानीपुर गांव के 22 वर्षीय सौरभ और 25 वर्षीय पारस के रूप में हुई है। दोनों ही युवक पंजाब नंबर की बाइक पर सवार होकर चंबा जिला के खैरी के तलेरू के पास घूम रहे थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम नियमित गश्त पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस ने इन दोनों युवकों को संदिग्ध अवस्था में बाइक पर घूमते हुए देखा, पुलिस ने जब इन युवकों को रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देख कर यह दोनों युवक घबरा गए और पुलिस की पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरा व्यक्ति, दो दोस्तों के साथ बैठकर पी रहा था शराब
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से पुलिस को 88 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इसी तरह से कांगड़ा के नगरोटा बगवां में भी पुलिस ने 24.25 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों को नगरोटा पुलिस की टीम ने सुनेहड़ में शराब की दुकान के साथ ही संदिग्ध बैठे हुए देखा। पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी युवकों की पहचान 31 वर्षीय सागर भट्टी और 28 वर्षीय मनीष निवासी पंजाब अमृतसर के हाथी गेट क्षेत्र के रूप में की गई है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों क खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।