#हादसा

January 19, 2025

हिमाचल : खाई में गिरा व्यक्ति, दो दोस्तों के साथ बैठकर पी रहा था शराब

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां छोटा शिमला क्षेत्र के ब्युलिया में स्थित ऋषभ टेलिकॉम कपंनी का एक कर्मचारी खाई में गिर गया है। इस घटना में कर्मचारी की मौत हो गई है।

छत से गिरा व्यक्ति

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त व्यक्ति नशे की हालत में था। घटनास्थल पर उसके दो साथी भी मौजूद थे। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के किसान की बेटी बनी हॉकी प्लेयर, हासिल किया बड़ा मुकाम

टेलिकॉम कंपनी में था कर्मचारी

मिली जानकारी के अनुसार, सुरजीत सिंह मूल रूप से ऊना के बलीवाल गांव का रहने वाला था। मगर वर्तमान में वो छोटा शिमला क्षेत्र के ब्युलिया में ऋषभ टेलिकॉम कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है बीते कल सुरजीत के क्वार्टर में उसका पड़ोसी और दोस्त शराब पीने के लिए आए हुए थे। तीनों ने एक साथ बैठकर खूब शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में वो क्वार्टर से बाहर निकला और खाई में गिर गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इस हादसे में सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद उसके दोस्तों और अन्य लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल जा रहा था व्यक्ति, पीछे से महिला स्कूटी चालक ने मार दी जोरदार टक्कर

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि IGMC शिमला में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम ने मृतक के दोस्तों और मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख