#हादसा
January 19, 2025
हिमाचल : पैदल जा रहा था व्यक्ति, पीछे से महिला स्कूटी चालक ने मार दी जोरदार टक्कर
व्यक्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां संतोषगढ़-मैहतपुर रोड पर पुलिस चौकी के पास 50 वर्षीय व्यक्ति स्कूटी की चपेट में आ गया है। हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, स्कूटी सवार महिला को भी सिर में गहरी चोट आई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त व्यक्ति पैदल जा रहा था। हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मैहतपुर से संतोषगढ़ की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से उसी साइड से आ रही 23 वर्षीय स्कूटी चालक महिला ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति सड़क पर गिर गया और बेसुध हो गया। जबकि, स्कूटी चालक महिला भी स्कूटी समेत सड़क के बीचों-बीच गिर गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों को दोनों घायलों को उपचार के लिए संतोषगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने राहगीर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय फुमण सिंह के रूप में हुई है- जो कि हलेड़ा बिलणा, हरोली का रहने वाला था।
उधर, हादसे में स्कूटी चालक महिला को भी सिर में गहरी चोटें आई हैं। जिसके चलते उसे संतोषगढ़ अस्पताल से ऊना अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही स्कूटी चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शरू कर दी।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मौके पर लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।