#अपराध
January 19, 2025
नदी के रास्ते नशे की खेप लेकर हिमाचल पहुंचा 24 वर्षीय युवक, पुलिस को देख लगा भागने
आरोपी ने पुलिस को सामने देख भागने का किया प्रयास
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार खत्म नहीं हो रहा है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है, जब कोई नशा तस्कर पकड़ा ना जा रहा हो, बावजूद इसके नशे के यह सौदागर खत्म ही नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
यह मामला सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब से सामने आया है। जबकि अरोपी उत्तराखंड का बताया जा रहा है। पुलिस की एसआईयू टीम ने इस आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके पूरे नेटवर्क के बारे में जानने का प्रयास कर रही है, ताकि उसके साथ साथ अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे पहुंचाए जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में बैठे बुजुर्ग से मिली चरस की खेप, स्कूटी सवार युवकों से मिला चिट्टा
दरअसल एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड का एक नशा तस्कर यमुना नदी के रास्ते पांवटा साहिब में स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक व्यक्ति सामने से आता हुआ दिखा। जब इस व्यक्ति ने सामने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा। जिस पर पुलिस को इस पर शक हो गया।
पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया और उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 12.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट, तहसील विकासनगर उत्तराखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सिरमौर पुलिस नशा माफिया और नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।