#उपलब्धि

May 18, 2025

हिमाचल : गांव के स्कूल से निकल टॉप-10 में बनाई जगह, गृहिणी मां ने दी हिम्मत- कोमल ने रचा इतिहास

रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं कोमल कौशल

शेयर करें:

Komal Kaushal

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उप-मंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, व्याड की छात्रा कोमल कौशल ने 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है। कोमल ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 475 अंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में 10वां स्थान हासिल किया है।

पिता बिजली बोर्ड में, मां गृहिणी

कोमल के पिता हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं, जबकि मां एक गृहिणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय कोमल ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और बड़ों को दिया। कोमल की लगन और मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं। नींद आने पर 10-15 मिनट टहलकर खुद को फिर से पढ़ाई के लिए तैयार कर लेती थीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार में झगड़े के बाद महिला ने उठाया गलत कदम, दो बेटों संग निगला ज*हर

B.TECH करना चाहती है कोमल

कोमल ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य IIT से कंप्यूटर साइंस में B.TECH करना है। इस समय वह एचपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी सुंदरनगर में परीक्षा दे रही हैं और पूरी तैयारी में जुटी हैं। कोमल ने शुरू से ही यह तय कर रखा था कि उन्हें बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 में स्थान बनाना है, और अब वह उस सपने को पूरा कर चुकी हैं।

बधाइयों का लगा तांता

कोमल की इस उपलब्धि पर प्रदेश के CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने बधाई दी है। सभी ने कोमल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी- चिंता में किसान-बागवान, यहां जानें मौसम अपडेट

बड़सर की कोमल बनी मिसाल

कोमल कौशल की कहानी यह साबित करती है कि ग्रामीण परिवेश में भी अगर लगन, लक्ष्य और निरंतर प्रयास हो, तो सफलता निश्चित है। कोमल अब सिर्फ अपने गांव की नहीं, पूरे हिमाचल की पहचान बन चुकी हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख