#अपराध

July 3, 2025

सीएम सुक्खू के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बाद अब कांग्रेस के पूर्व विधायक पर दर्ज हुई FIR

प्रशासनिक अधिकारी से धक्का मुक्की करने पर बंबर ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज

शेयर करें:

Bambar Thakur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पहले सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधयक बंबर ठाकुर पर पुलिस अधिकारी के साथ धक्का मुक्की करने के आरोप में एफआई आर दर्ज की गई है।  यह मामला यह मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में एक माह पहले लगी थी नौकरी, ड्यूटी से लौटते कार ने कुचला

 

अपनी शिकायत में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने आरोप लगाया है कि बंबर ठाकुर ने प्रशासन से बिना अनुमति लिए प्रदर्शन किया और जब पुलिस और प्रशासन ने उनसे इस बारे मे बात करनी चाही तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के साथ धक्का मुक्की की। घटना के दौरान एएसपी शिव चौधरी भी मौजूद थे। बंबर ठाकुर द्वारा धक्का मुक्की का वीडियो भी वायरल हुआ था।

 

पुलिस के साथ की थी  धक्का-मुक्की

पूर्व विधायक  बंबर ठाकुर पिछले कल बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान माहौल तब गरम हो गया जब एएसपी शिव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। यहां कहासुनी के बाद पूर्व विधायक और अफसरों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। चश्मदीदों के अनुसार, स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। ASP कहते रहे कि आप मुझे यूं धक्का नहीं दे सकते। वहीं, पूर्व विधायक कहते सुनाई दिए कि आप हमें ना बताएं कि कहां धरना करा है। 

 

यह भी पढ़ें : बिजली महादेव की देववाणी को दरकिनार कर रोपवे का काम शुरू- लोगों का गुस्सा फूटा, जमकर हो रहा विरोध

क्यों हो रहा था धरना प्रदर्शन

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर किसी कार्यक्रम के सिलसिले में लखनपुर इलाके में गए थे। वहीं कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर उनकी नजर पड़ी। उनका आरोप है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोग उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और उन पर हमला करने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से निकले 2 भाइयों की कार खाई में गिरी- 15 साल का सुमित 40 घंटे बाद मिला जिंदा, दूसरा नहीं बचा

बेटे ने दी थी जानकारी

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उनके बेटे ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें गाड़ी की मौजूदगी का जिक्र करते हुए इसे‘हमले की साजिश बताया गया। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली, डीएसपी मदन धीमान की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और बंबर ठाकुर को सुरक्षा के साथ उनके घर तक छोड़ा गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख