#अपराध
August 14, 2025
हिमाचल : किडनैपिंग के एक घंटे बाद इस हालत में मिली लड़की, उठा ले गया था जम्मू नंबर की गाड़ीवाला
मां और भाई के साथ घर जा रही थी लड़की
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बुधवार को एक ऐसा अपहरण हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जवाली थाना क्षेत्र के मिरथल गांव में एक नाबालिग लड़की को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया। मगर हिमाचल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लड़की को सही-सलामत बरामद कर लिया है।
हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान बदमाशों ने पिस्तौल लहराते हुए खुलेआम सड़क पर यह दुस्साहस किया और फरार होते समय रास्ते में कई वाहनों को भी टक्कर मार दी। इस घटना के बाद पूरे इलाक में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा कि औंध क्षेत्र के पास स्थानीय युवकों को लड़की अकेली मिली। लड़की काफी डरी-सहमी हुई थी। लड़कों ने तुरंत एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की- साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही ज्वाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को अपने संरक्षण में ले लिया।
पीड़ित के भाई शेर अली ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर पर पशु लेकर नगरोटा सूरियां से गुरदासपुर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वे एक सुनसान मोड़ पर पहुंचे, एक काले रंग की JK नंबर वाली स्कॉर्पियो JK02CV-1312 ने अचानक उनका रास्ता रोक दिया। स्कॉर्पियो से चार-पांच लोग उतरे और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर भाई को डराया। इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती छोटी बहन सलीमा को ट्रैक्टर से नीचे उतारा और उसे अपनी गाड़ी में धकेल दिया।
अपहरण के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश तेज रफ्तार में भागे और जल्दबाजी में दो अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बावजूद बदमाश मौके से भागने में सफल रहे।
घटना की खबर लगते ही लड़की के घर में कोहराम मच गया। वहीं, अब लड़की को सुरक्षित देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली है। मगर अभी आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। आरोपी लड़की को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने जगह-जगह नाकाबंदी कर दी है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि स्कॉर्पियो से 4-5 लोग सवार थे- जिनमें से तीन की पहचान हो चुकी है। आरोपियों की पहचान- दलियाकत अली, फली और शुमी के रूप में हुई है- जो कि कठुआ, जम्मू-कश्मीर की रहने वाले हैं।
जवाली के DSP वीरी सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई शेर अली निवासी गांव कलीजपुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। टीमें अलग-अलग इलाकों में भेज दी गई हैं और गाड़ियों की नंबर प्लेट के आधार पर जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
सरेआम सड़क पर हुई इस वारदात ने इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को घर से अकेले निकलने से रोक दिया है। लोग का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है। अगर अपहरणकर्ता इतनी आसानी से भाग सकते हैं, तो यह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।