#अपराध
August 13, 2025
हिमाचल में दिल्ली नंबर कार से हो रही थी नशा तस्करी, पुलिस ने नाके पर दबोचा युवक
21 साल है नशा तस्कर की उम्र
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि हिमाचल में बाहरी राज्यों के तस्करों ने भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा रात-दिन ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और आए दिन तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले से सामने आया है- जहां पर नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक 21 साल के लड़के को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज घुमारवीं थाने की पुलिस टीम ने सन्नौर फोरलेन रोड पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने एक दिल्ली नंबर कार DL5CX2523 को जांच के लिए रोका। कार में एक नौजवान लड़का सवार था।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली- तो युवक घबरा गया। इसी दौरान पुलिस टीम को गाड़ी के डैशबोर्ड से 427.4 ग्राम चरस/कैनबिस की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान अमित पाठक (21) के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के दादरी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने अमित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
DSP मदन धीमान ने बताया शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आरोपी नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लेकर आया था और किसे बेचने वाला था।
हिमाचल पुलिस का यह त्वरित और सख्त एक्शन आने वाले दिनों में नशा कारोबारियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि को नशे का अड्डा बनाने की हर कोशिश नाकाम की जाएगी। हिमाचल पुलिस इस बढ़ते खतरे को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। नियमित चेकिंग, स्पेशल ऑपरेशनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फिर भी कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जैसे जिले नशा तस्करी के बड़े केंद्र बनते जा रहे हैं। यह न सिर्फ एक सामाजिक संकट है, बल्कि हिमाचल की शांत और धार्मिक छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।