#अपराध
March 13, 2025
हिमाचल : नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 13 लाख, कर्नल से बताई थी जान-पहचान
लोगों को देता था फर्जी ऑफर लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। शातिर नए-नए तरीके अपना कर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनकी जेब खाली कर रहे हैं। ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने आरोपी को नालागढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिल्ली के रहने वाले देवेंद्र ठाकुर ने पुलिस थाना सदर सोलन में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि निखिल नाम के आरोपी ने खुद को MES चंडी मंदिर में अधीक्षक बताया।
इतना ही नहीं उसने कर्नल से जान-पहचान होने की बात कही और उसे नौकरी दिलाने का दावा किया। निखिल ने देवेंद्र से कहा कि MES चंडी मंदिर में कुछ पुरानी भर्तियां निकली हैं- जिनमें ITI और डिप्लोमा धारकों को भर्ती किया जाना है। देवेंद्र ने बताया कि वो उसकी बातों में आ गया और उसने अपने दस्तावेज निखिल को व्हाट्सएप कर दिए।
इसके बाद देवेंद्र ने पहले उससे 50 हजार रुपए मांगे और फिर अलग-अलग बहाने बना कर 1,22,000 रुपए और ठग लिए। निखिल ने यकीन दिलाने के लिए देवेंद्र को फर्जी ऑफर लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर भी भेजे- जिन पर MES चंडी मंदिर की मोहर लगी हुई थी। मगर जनवरी 2025 में निखिल ने फोन उठाना बंद कर दिए। ऐसे में देवेंद्र को एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हुआ है। उसने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।
शुरुआती जांच में पाया गया कि निखिल आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ नालागढ़ में धोखाधड़ी का एक मामला पहले से दर्ज है। निखिल ने इससे पहले भी जिले में 6 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ चुका है।। जांच में सामने आया कि निखिल अब तक लोगों से 13 लाख रुपए की ठग चुका है।
वहीं, अब बीती 12 मार्च को पुलिस टीम ने निखिल को नालागढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय निखिल ठाकुर के रूप में हुई है- जो कि सोलन जिले के कसौली का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।