#हादसा

March 13, 2025

हिमाचल : वाहन चालक ने कुचल दिया व्यक्ति, चेहरा देख कांप गई राहगीरों की रूह

ग्रामीणों को पुल पर पड़ा मिला व्यक्ति

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक व्यक्ति को दर्दनाक मौत मिली है। यहां NH-103 शिमला-मटौर पर दधोल पुल के पास एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह कुचल दिया है। इस हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।

गाड़ी ने कुचला व्यक्ति

बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव आज सुबह दधोल गांव के लोगों ने दुधोल पुल के पास पड़ा देखा। लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। मृतक के चेहरे की हालत इतनी खराब है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। मृतक का चेहरा देख राहगीरों की रूह कांप गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम पर गया था ठेकेदार, जंगल में पड़ा मिला- सुनसान जगह पर खड़ी थी गाड़ी

CCTV खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रही है किसी वाहन चालक ने व्यक्ति को कुचल दिया है और खुद मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : इटली में गूंजा हिमाचल के बेटे का नाम, स्पेशल ओलंपिक में झटका रजत पदक

(NOTE : खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई है। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख