#हादसा
March 13, 2025
हिमाचल : ट्रक ने बुरी तरह कुचला व्यक्ति, चेहरा देख पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल
व्यक्ति के पास पड़ा मिला बैग और मोबाइल फोन
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में दधोल पुल के पास मिले शव वाले मामले में अपडेट सामने आया है। मृतक की शिनाख्त हो गई है। साथ ही CCTV फुटेज से यह भी खुलासा हो गया है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को मृतक के पास एक बैग पड़ा मिला है। जिसमें रखे पहचान पत्र और मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त हुई है। पुलिस टीम ने मृतक के परिवार को हादसे के बारे में सूचित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे CCTV की फुटेज को खंगाला तो पाया गया कि व्यक्ति को एक ट्रक ने कुचला है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हादसा आज सुबह 5 बजे के करीब पेश आया है। हादसे के वक्त व्यक्ति तेल के टैंकर के पीछे खड़ा था। इसी दौरान सड़क से एक ट्रक गुजरा तो व्यक्ति अचानक उसकी ओर दौड़ा। इसी बीच वो ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मान बहादुर के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। मृतक अपने पीछे पत्नाी और बेटी छोड़ गया है। जांच में पाया गया है कि मान बहादुर रामपुर में कार्यरत था। जबकि, उसकी पत्नी और बेटी हमरीपुर में रहते हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि मान सिंह दधोल क्यों और किसके साथ आया था। मान बहादुर की मौत की खबर मिलने के बाद से पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि मान बहादुर का शव आज सुबह दधोल गांव के लोगों ने दुधोल पुल के पास पड़ा देखा। लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। मृतक के चेहरे की हालत इतनी खराब है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। मृतक का चेहरा देख राहगीरों की रूह कांप गई।
मामले की पुष्टि करते हुए भराड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।