#अपराध

March 13, 2025

हिमाचल : होटल मालिक ने युवती के साथ की नीचता, नौकरी के लिए घर से दूर रहती थी बेचारी

शिमला से मनाली काम करने के लिए आई थी युवती

शेयर करें:

Shimla News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। यहां पर्यटन नगरी मनाली में एक होटल में काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

होटल में युवती से दुष्कर्म

युवती के साथ ये घिनौनी हरकत निजी होटल चलाने वाले व्यक्ति ने की है। मामले की शिकायत पीड़िता ने मनाली पुलिस में दर्ज करवाई है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक ने बुरी तरह कुचला व्यक्ति, चेहरा देख पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल

होटल में काम करती है युवती

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के 42 वर्षीय पारस कुमार मनाली में एक प्राइवेट होटल चला रहा है। उसने ये होटल लीज पर लिया हुआ है। पीड़िता ने बताया कि वो शिमला की रहने वाली है और मनाली में पारस के होटल में वो काम करती है।

होटल मालिक ने किया रेप

पीड़िता ने बताया कि बीती 5 फरवरी को पारस ने उसके साथ होटल में रेप किया। इसके बाद उसने उसे किसी से भी कुछ नहीं बताने की धमकी दी। युवती डर गई थी, लेकिन अब उसने हिम्मत दिखा कर पारस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : वाहन चालक ने कुचल दिया व्यक्ति, चेहरा देख कांप गई राहगीरों की रूह

पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधर, युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीते कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 183 के तहत मामलाद दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख