#अपराध
December 19, 2025
BJP नेता- कबड्डी खिलाड़ी के घर ईडी रेड, 2 करोड़ कैश, 300 KG चांदी; 6 KG सोना मिला
भाजपा नेता और कबड्डी खिलाड़ी के घर ईडी को मिला कुवेर का खजाना
शेयर करें:

शिमला/पानीपत। हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के युवाओं को डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजने के मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार को पंजाब दिल्ली सहित अन्य राज्यों में दर्जनों ठिकानों पर रेड की है। जिसमें करोड़ों की नगदी के साथ भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुआ है। पंजाब के हरियाणा में ईडी ने भाजपा नेता और कबड्डी खिलाड़ी के ठिकानों पर छापे मारे। ईडी के रडार पर हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के कई आरोपी राडार पर हैं।
दरअसल फरवरी में डंकी रूट से अमेरिका भेजे गए भारतीयों को अमेरिका ने सैन्य कार्गो विमानों में भारत डिपोर्ट किया था। अमेरिका द्वारा भेजे गए लोगों में हिमाचल के भी कई लोग शामिल थे, जो डंकी रूट से अमेरिका भेजे गए थे। इस मामले के सामने आने के बाद से ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब ईडी ने इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा और दिल्ली में दबिश दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूर ने सिर्फ 23 दिन किया काम, कंपनी ने खाते में डाले 5 लाख- पैसे ले हुआ फरार
ईडी ने हरियाणा के पानीपत में भाजपा नेता के घर दबिश दी। ईडी ने अहर कुराना गांव में भाजपा नेता बलवान शर्मा के अलावा पंचायत सचिव प्रवीण जो खेल कोट से कबड्डी खिलाड़ी बना है के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान ईडी के हाथ ना सिर्फ नगदी बल्कि सोने चांदी का भंडार हाथ लगा। ईडी ने इन ठिकानों से दो करोड़ से अधिक की नगदी, 300 किलो चांदी, 6 किलो सोना जब्त किया है।
इतना ही नहीं ईडी को उनके ठिकानों से अवैध संपत्तियों के दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर और कई तरह का रिकॉर्ड हाथ लगा है। जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजते थे और उसके बदले में उसने प्रॉपर्टी या जमीन के कागजात गिरवी रखवा लिए जाते थे। ताकि युवा बाद में भाग ना सकें।
बताया जा रहा है कि ईडी ने हरियाणा के पानीपत के अलावा पिहोवा, पंजाब और दिल्ली सहित 13 ठिकानों और आवासिय परिसरों में छापेमारी की थी। इससे पहले ईडी ने इसी मामले में कुरुक्षेत्र में भी दबिश दी थी। हालांकि पिहोवा का एजेंट ईडी के हाथ नहीं लगा और वह फरार है। बताया जा रहा है कि ईडी के निशाने पर अब हिमाचल के भी कई आरोपी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में ईडी अब हिमाचल में भी दबिश दे सकती है।