#अपराध

April 1, 2025

हिमाचल : नशे ने बुझाया एक और घर का चिराग, युवक की जेब से मिली नशीली दवाइयां

युवक की गाल पर पड़े हैं खरोंच के निशान

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां तलाई नगर पंचायत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। मृतक की जेब से पुलिस टीम को प्रतिबंधित दवा की गोलियां भी मिली हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाक में सनसनी फैली हुई है।

नशे के ओवरडोज से मौत

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत नशीली दवा के ओवरडोज के कारण हुई है। मगर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, भारी मात्रा में चरस-चिट्टा हुआ बरामद

सड़क किनारे मिली लाश

जानकारी के अनुसार, बीते कल कुछ स्थानीय लोग अपने काम से कहीं जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने वार्ड नबंर-5 की संपर्क सड़क के किनारे एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गई- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाजार गया था बुजुर्ग, दो बैलों ने उठाकर पटका- नहीं बच पाया अभागा

जेब से मिली नशीली दवाइयां

प्रारंभिक जांच में पुलिस टीम को मृतक की जेब में दवा के सात पत्ते मिले हैं- जिसमें दस गोलियां थीं। इसके अलावा मृतक के सिर्फ गाल पर हल्की खरोंच के निशान पाए गए हैं। जबकि, शरीर पर किसी भी तरह की चोट का कोई निशान नहीं है।

नहीं हो पाई मृतक की पहचान

मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों और प्रवासी लोगों से पूछताछ की जा रही है। मगर उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद शव अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी से हुई कहासुनी, गुस्से में पति ने उठाया ऐसा कदम- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नशे से गई कई लोगों की जान

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश, जो कभी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाना जाता था, अब नशे की काली छाया में घिरता जा रहा है। चिट्टा (हेरोइन) और अन्य मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी ने कई युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हाल ही में एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आईथी- जहां नशे की लत ने एक होनहार युवा की जिंदगी छीन ली, और उसके परिवार का चिराग बुझा दिया। युवाओं की मौत एक चेतावनी है कि हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या कितनी गंभीर होती जा रही है। अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो न जाने कितने और घरों के चिराग बुझ जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख