#हादसा
April 1, 2025
हिमाचल : बाजार गया था बुजुर्ग, दो बैलों ने उठाकर पटका- नहीं बच पाया अभागा
रीढ़ की हड्डी समेत शरीर पर आई कई गंभीर चोटें
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां भुंतर में दो बैलों की लड़ाई के बीच घायल हुए बुजुर्ग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है। साथ ही लोगों में बेसहारा पशुओं के आतंक को लेकर डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती 30 मार्च को देर शाम के वक्त पेश आया है। बाजार में दो बैल आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच अचानक बैलों ने वहां पर खड़े बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बैलों ने बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया- जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए भुंतर अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही उसके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि हमले में बुजुर्ग की रीढ़ की हड्डी समेत शरीर पर कई अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं हैं।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान बीते कल उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद आजाद (60) के रूप में हुई है- जो कि भुंतर का रहने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। उधर, घटना को लेकर लोगों का कहना है कि सूबे में बेसहारा पशुओं की समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार और समाज दोनों को मिलकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह न केवल मानव जीवन के लिए बल्कि पर्यावरण और पशुओं के लिए भी गंभीर संकट बन सकती है। सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, वहीं किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है।