#अपराध
April 1, 2025
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, भारी मात्रा में चरस-चिट्टा हुआ बरामद
तस्करों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम ने आरोपियों से भारी मात्रा में चिट्टा और चरस भी बरामद की है। पुलिस को ये सफलता दो अलग-अलग मामलों में दो अलग-अलग जगहों से मिली है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
पहला मामला पतलीकुहल पुलिस थाने से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने 16 मील स्थित हॉट एयर बैलून कैंप के पास एक व्यक्ति को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान अमित गुप्ता (38) के रूप में हुई है- जो कि पंजाब का रहने वाला है।
दूसरा मामले में कुल्लू थाने की पुलिस टीम ने नागूझौड़ के सरवरी-1 पावर हाउस के पास एक व्यक्ति को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी से 844 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान तुद्धि राम के रूप में हुई है- जो कि कुल्ल के थाच गांव का रहने वाला है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग नशे की खेप कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है, अब एक नई और गंभीर समस्या से जूझ रहा है—चिट्टा (हेरोइन) तस्करी। बीते कुछ वर्षों में प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है, जिससे युवा वर्ग खासतौर पर प्रभावित हो रहा है। यह समस्या न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचा रही है।
लोगों का कहना है कि नशे की लत के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं, जिससे समाज में मानसिक तनाव और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए लोग चोरी, डकैती, लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं। पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से आने वाले तस्कर और पर्यटक नशे के व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ स्थानीय लोग भी लालच में आकर इस अवैध व्यापार से जुड़ रहे हैं, जिससे यह समस्या और विकराल हो रही है।