#राजनीति

December 21, 2025

जयराम ठाकुर का तंज- तीन साल कर्ज के सहारे चली सत्ता, सुक्खू सरकार के सभी दावे फेल

जयराम बोले- तीन साल में झूठ और विफल

शेयर करें:

 jairam thakur

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर तल्खी बढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व CM जयराम ठाकुर ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके तीन साल के कार्यकाल को पूरी तरह नाकाम करार दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास जनता को बताने के लिए न तो कोई ठोस उपलब्धि है और न ही प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक हालत से निपटने का कोई स्पष्ट रोडमैप।

‘उपलब्धियों के नाम पर सिर्फ भाषण’

जयराम ठाकुर ने कहा कि CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार केवल बयानबाज़ी और दावों तक सिमट कर रह गई है। तीन साल पूरे होने के बावजूद सरकार यह नहीं बता पाई कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर ऐसा क्या किया गया, जिससे प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास सच में उपलब्धियां होतीं तो उसे बार-बार केंद्र और पिछली सरकारों को कोसने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें :धर्मशाला लैंड स्कैम में अब ED की एंट्री: नेता-बिजनेसमैन सब नपेंगे, ब्लैक मनी से जुड़े तार

‘कर और कर्ज के सहारे चल रही सरकार’

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की नीतियां पूरी तरह कर बढ़ाने और कर्ज लेने पर टिकी हुई हैं। आत्मनिर्भरता की बातें करने के बावजूद सरकार ने न तो खर्च घटाने की दिशा में कदम उठाए और न ही आय बढ़ाने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था की। उनका कहना था कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था खोखले नारों से नहीं, बल्कि ठोस आर्थिक सुधारों से मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां ने बेची सब्जियां, पिता ने चाय का खोखा चला पढ़ाया बेटा- अब फौज में देगा सेवाएं

‘निवेश और रोजगार पर पड़ा असर’

जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के जो वादे किए गए थे, वे जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। निवेशकों के लिए माहौल बिगड़ा है, नए उद्योग आना लगभग बंद हो गए हैं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लगातार घटते जा रहे हैं। स्वरोजगार से जुड़ी कई पुरानी योजनाओं को बंद कर दिया गया, जिससे युवा उद्यमी परेशान हैं।

‘आपसी खींचतान में बीते तीन साल’

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का ज्यादातर समय जनहित के कामों के बजाय आपसी लड़ाई, सत्ता संघर्ष और शक्ति प्रदर्शन में ही बीत गया। तीन साल पूरे होने का कार्यक्रम जनता को कामकाज का लेखा-जोखा देने का मौका होना चाहिए था, लेकिन वह सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालने का मंच बनकर रह गया।

ह भी पढ़ें : क्या कंगाल हो गई हैं कंगना रनौत? युवा कांग्रेस सांसद के लिए मांग रही चंदा- जानें पूरा मामला

‘जनता अब सब समझ चुकी है’-जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का असली चेहरा अब प्रदेश की जनता के सामने है। सरकार पर ठेकेदारों और भ्रष्ट तत्वों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि झूठे दावों की राजनीति छोड़कर जनहित और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर गंभीरता से काम करे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख