#अपराध

June 28, 2025

एक्शन मोड में हिमाचल पुलिस- 12 किलो चरस के साथ धरे थे पांच तस्कर, 82 लाख की संपत्ति हुई सीज

कार से सप्लाई करने जा रहे थे नशे की खेप

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत आए दिन तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

82 लाख की संपत्ति सीज

यहां नूरपुर पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस टीम ने चरस की खेप के साथ पकड़े गए पांच तस्करों की संपत्ति को सीज कर दिया है- जिसकी कीमत 82.01 लाख रुपए बताई जा रही हैय़ की संपत्ति को सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलने-फिरने में असमर्थ उपभोक्ताओं को राहत, अब घर बैठे मिलेगा सस्ता राशन

अभी और लोग होंगे गिरफ्तार

पुलिस की इस कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

12 किलो 156 ग्राम चरस हुई थी बरामद

बता दें कि यह कार्रवाई 24 मई को पुलिस थाना ज्वाली की टीम द्वारा की गई थी, जब कैजरया में एक नाके के दौरान एक ऑल्टो कार से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद की गई। इस मौके पर पुलिस ने मंडी निवासी रमेश कुमार को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : यहां बनेगी हिमाचल की पहली मैग्नेट सिटी: पहले चरण में बनेंगे फ्लैट और इको रिजॉर्ट, जल्द शुरू होगा काम

पांच नशा तस्कर हुए अरेस्ट

छानबीन करते हुए पुलिस टीम ने उसी दिन एक और आरोपी अनुपम को धरमाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जांच के क्रम में तीन और तस्करों विशाल, बलबीर और चांदेल को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों की वित्तीय स्थिति की गहराई से जांच शुरू की, जिससे कई अहम खुलासे सामने आए।

गिरोह में कौन-कौन शामिल?

मामले की पुष्टि करते हुए SP अशोक रत्न ने बताया कि आज पांचों तस्करों की कुल 82.01 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस ने इनकी जब्ती की रिपोर्ट नई दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकारी को भेज दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अभी गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि इस बात का खुलासा हो पाए कि वो लोग ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि उनके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम सहित चार मंत्रियों के बिना शुरू हुई CM सुक्खू की कैबिनेट, क्या हो पाएंगे बड़े फैसले ?

किसका कितना पैसा?

  • रमेश कुमार और उसके परिजनों के नाम 5 अलग-अलग बैंक खातों में 12 लाख रुपये जमा पाए गए।
  • बलबीर और उसके परिवार के 10 खातों में 12.26 लाख रुपये की रकम मिली।
  • बलबीर के नाम पर एक मकान- जिसकी कीमत 34.87 लाख रुपये आंकी गई, उसे भी जब्त किया गया।
  • विशाल के नाम दर्ज एक अन्य मकान- जिसकी कीमत 22.87 लाख रुपये है, वह भी जब्ती की सूची में शामिल किया गया।
  • इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत 82.01 लाख रुपये है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख