#अपराध

September 14, 2025

हिमाचल : नशे में बस चला रहा था ड्राइवर, कंडक्टर ने भी पी रखी थी शराब- लोगों ने किए पुलिस के हवाले

बस में सवार थे 20 लोग, ड्राइवर नहीं चला रहा था ठीक से बस

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बसें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मगर कुछ बस चालकों की गलती के कारण लोगों का बस सेवा पर से यकीन उठता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। यहां पर लोगों ने शराब पीकर बस चलाने वाले ड्राइवर को पकड़ा है।

शराबी पीकर बस चला रहा था ड्राइवर

मामला हमीरपुर जिले के गलोड़ क्षेत्र का है। बस में सवार लोगों ने गलोड़ पुलिस थाने में ड्राइवर की शिकायत दी है। लोगों का कहना है कि ये ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। जिससे ये अपनी और बस में बैठी सवारियों की जान जोखिम में डाल रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सुबह काम पर गया था व्यक्ति, शाम को घर से कुछ ही दूरी पर परिजनों को पड़ी मिली देह

लोगों ने पुलिस को दी शिकायत

लोगों ने बताया कि बस के कंडक्टर ने भी नशे का सेवन कर रखा था। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गलोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और बस रुकवाकर सवारियों को दूसरी बस से भेजा। साथ ही चालक-परिचालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

कैसे हुआ लोगों को शक?

जानकारी के अनुसार, बीते कल एक निजी बस नादौन से दियोटसिद्ध जा रही थी। इसी दौरान बस में लगभग 20 लोग सवार थे। रास्ते में कुछ सवारियों को बस के ड्राइवर औक परिचालक का व्यवहार अजीब लगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट, 7 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

उन्होंने पाया कि दोनों ने नशे का सेवन कर रखा था। ड्राइवर गाड़ी भी सही से नहीं चला रहा था। ऐसे में लोगों ने बिना समय गंवाए तुरंत इस बाबत गलोड़ पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही गलोड़ पुलिस की एक टीम ने गलोड़ में बस को रोक लिया।

पुलिस से उलझा कंडक्टर

इसके बाद जब पुलिस जवानों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर से बात की तो पुलिस ने पाया कि दोनों बहुत ज्यादा शराब के नशे में थे। पुलिस की पूछताछ में बस का कंडक्टर पुलिस जवानों ने उलझ पड़ा और बहस करने लगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का बेटा सिक्किम में शहीद, आज तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह पहुंचेगी घर

ड्राइवर-कंडक्टर दोनों ने किया था नशा

ऐसे में पुलिस टीम ने एल्कोहल सेंसर से दोनों की जांच की तो पुष्टि हुई कि दोनों नशे में थे। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने बस के मालिक को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी और उसे मौके पर बुलाया। बस के मालिक ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार सभी लोगों को दूसरी बस के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया।

हो सकता था बड़ा हादसा

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि बस के ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस रूट की व्यवस्था सुधारने की बात कही है। उनका कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर के नशे में गाड़ी चलाने के कारण आज कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख