#अपराध

December 11, 2025

हिमाचल : बेशर्म बना शादीशुदा शख्स, खुद को इंस्पेक्टर बता फंसाई युवती- पहले नोचा फिर ऐंठे लाखों

शादी का झांसा देकर बनाता रहा युवती से संबंध

शेयर करें:

Dharamshala Women Haryana Man Police Case

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को कुछ शातिर लोग अपने झूठे प्यार के जाल में फांस कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। इस तरह के यौन शोषण के मामलों में पिछले कुछ समय से काफी बढ़ोतरी हुई है।

शादीशुदा आदमी ने किया कांड

अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां बाहरी राज्य एक शादीशुदा आदमी ने झूठी कहानी रच एक युवती को झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

युवती ने मामले की शिकायत धर्मशाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि आदमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। इतना ही उसने उसे लाखों रुपये तोहफे और कैश भी ली हैं।

यह भी पढ़ें: महंगाई में राहत बना सुक्खू सरकार का फैसला : नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट, 125 यूनिट मिलेंगे फ्री

क्या है पूरा मामला?

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी चमौरी, यमुनानगर के रहने वाले सचिन कुमार से पहचान इंस्टाग्राम से हुई थी। बीते फरवरी महीने से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। युवती ने बताया कि सचिन ने उसे बताया था कि वो एक्साइज इंस्पेक्टर है।

झूठे प्यार के जाल में फंसाया

धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों का अफेयर शुरू हो गया। सचिन ने उसे शादी करने के झूठे सपने दिखा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मगर अब वो शादी करने से मुकर रहा है। इतना ही नहीं अब उसे पता चला है कि वो शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर का तंज- CM सुक्खू की रैली से जनता नाखुश, हाईकमान ने भी बनाई दूरी

लाखों रुपये के तोहफे-कैश...

युवती ने बताया कि सचिन ने उससे 86 हजार रुपये कैश और 25 हजार के तोहफे अक्टूबर महीने में उससे लिए। उसके पास इन सारी पेमेंट्स की डिटेल भी पड़ी है। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गहन जांच कर रही पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने BNS 69 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP बीर बहादुर सिंह ने बताया कि  पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फोन कॉल की डिटेल खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ‘कुरियर चरस’ का काला खेल : पार्सल में मिला ढेर सारा माल, खुली पोल

18 साल की लड़की हुई गर्भवती

बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है,जब किसी शादीशुदा व्यक्ति ने किसी युवती को अपने प्यार के झूठे जाल में फंसाया हो। अभी बीते रोज ही राजधानी शिमला के रामपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक 18 साल की लड़की गर्भवती पाई गई थी। इस लड़की ने आरोप लगया था कि जुब्बल के डीम के रहने वाला युवक दो साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख