#अपराध

December 9, 2025

हिमाचल: मां के 17 लाख के गहने-नगदी पर बेटी ने ही कर दिया हाथ साफ, पंजाब में छिपाए

चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, बेटी ही निकली चोर

शेयर करें:

hamirpur theft case

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चोरी के एक मामले में ऐसा खुलासा हुआ कि उसे सुन कर लोगों के साथ साथ जांच कर रही पुलिस भी हैरान रह गई। जिस मां ने बरसों तक अपनी बेटी को आंच तक नहीं आने दी, उसी मां के गहनों पर बेटी ने ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस जब चोरी की कड़ियां जोड़ते.जोड़ते सच तक पहुंची तो सामने आया एक ऐसा चौंकाने वाला सच, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

बेटी ही निकली मां के घर की चोर

दरअसल सदर थाना क्षेत्र के रोपा गांव में हुए चोरी के एक मामले ने पुलिस और ग्रामीणों दोनों को स्तब्ध कर दिया। शुरुआती तौर पर यह एक सामान्य चोरी की वारदात लग रही थी, लेकिन जांच गहराई में पहुंची तो खुलासा हुआ कि घर में रखे लाखों के सोने.चांदी के गहनों पर किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि खुद पीड़िता की बेटी ने ही डाका डाला था।

 

यह भी पढ़ें : शिमला कार्निवाल में 4.30 लाख के चाय-पकौड़े डकार गए VIP, एक साल बाद भी नहीं चुकाया बिल

17 लाख के गहने किए थे चोरी

पीड़िता सुमना देवी ने थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 नवंबर को उसके घर में रखे सोने.चांदी के गहने और नकदी अचानक गायब हो गई है। गहनों की कीमत 17 लाख के करीब बताई जा रही थी। मामला गंभीर था इसलिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा के दिशा-निर्देशों में एसएचओ कुलवंत सिंह और सदर थाना टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन शुरुआत में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें : कब जागेगी सुक्खू सरकार.. 8 दिन बीते-नहीं मिला HRTC कर्मियों को वेतन, बसें खड़ी करने की चेतावनी

मोबाइल ट्रेसिंग से खुला राज

सुमना देवी ने जांच में कुछ लोगों पर संदेह जताते हुए उनके मोबाइल नंबर पुलिस को दिए थे। पुलिस ने इन नंबरों को निगरानी पर रखा, लेकिन इसी दौरान एक बात ने टीम को चौंका दिया, पीड़िता की बेटी का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा था। यह व्यवहार संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे अलग से पूछताछ की। कुछ देर की गहन पूछताछ के बाद बेटी का भावनात्मक संतुलन टूट गया और उसने चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।

पंजाब के बरनाला से बरामद हुए गहने

पूछताछ में बेटी ने बताया कि उसने चोरी किए गए गहने पंजाब के बरनाला स्थित अपने कमरे में छिपा रखे हैं। पुलिस टीम तुरंत बरनाला पहुंची और वहां से करीब 17 लाख रुपये कीमत के गहने बरामद कर लिए। पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि यह सफलता टीम की तकनीकी जांच, त्वरित कार्रवाई और जुटाई गई सटीक सूचना का परिणाम है। आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें :एक लाख पेंशनरों की पेंशन पर संकट, सुक्खू सरकार दिसंबर की नहीं देगी पेंशन! जानें क्यों..

क्या अकेले की वारदात या कोई और भी शामिल

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चोरी की योजना अकेले बेटी की थी या इसमें किसी और की भूमिका भी रही। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने आगे की जांच तेज कर दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख