#अपराध
May 16, 2025
हिमाचल पुलिस ने धरे दो युवक- एक ने सिगरेट के पैकेट में छिपाया था चिट्टा, दूसरे ने पकड़ी थी सिरिंज
गश्त के दौरान मिली पुलिस को मिली युवकों को पकड़ने में सफलता
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने जिले की कोटखाई तहसील में दो युवकों को चिट्टे और सिरिंज के साथ रंगे हाथोंं गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को ये सफलता गश्त के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने चिट्टे की खेप और सिरिंज को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम गुम्मा बाजार के पास बस स्टेंड के निकट गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को हिमालयन इंटरप्राइजिज करियाना स्टोर और एसके हार्डवेयर स्टोर के बीच की गली में दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए। जैसे ही उन्होंने पुलिस को पास आते देखा, वे घबरा गए और मौके से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें तुरंत पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से एक सिगरेट पैकेट निकालकर फेंक दिया, जिसमें चिट्टा छिपा हुआ था। वहीं दूसरे युवक ने अपने हाथ में पकड़ी हुई दो सिरिंज नीचे गिरा दीं। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जब्त की गई वस्तुओं की जांच की तो सिगरेट पैकेट से कुल 4.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक शिमला जिले के ही रहने वाले हैं।आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के पीछे काम कर रहे मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके।
साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ये युवक इस अवैध कारोबार से कब से जुड़े हैं और किन-किन क्षेत्रों में इसकी सप्लाई की जा रही थी। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।